Hot Posts

8/recent/ticker-posts

23 साल की पत्रकारिता, 45+ सम्मान और एक पहचान: डॉ. आदर्श कुमार बने देश के ‘बेस्ट मीडिया एजुकेटर'

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप, ऑल इंडिया रेडियो, आज तक, स्टार न्यूज-एबीपी न्यूज और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में करीब 23 सालों तक काम कर चुके मीडिया प्रोफेसर डॉ. आदर्श कुमार को देश के प्रतिष्ठित टॉप मीडिया अवॉर्ड्स में शुमार न्यूजपेपर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया बेस्ट मीडिया एजुकेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड नोएडा फिल्म सिटी व मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह और राज्यसभा सांसद व बाहुबली-बजरंगीभाई जान-आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के स्क्रिप्टराइटर- राज्यसभा सांसद केवी विजयेंद्र प्रसाद के हाथों एनडीएफसी कंवेशन सेंटर में हासिल हुआ।

23 साल की पत्रकारिता, 45+ सम्मान और एक पहचान: डॉ. आदर्श कुमार बने देश के ‘बेस्ट मीडिया एजुकेटर'

यूजीसी नेट क्वालिफायड डॉ. आदर्श कुमार के नाम पर हिंदी अकादमी- दिल्ली यूनिवर्सिटी बेस्ट स्टूडेंट जैसे सरकारी अवॉर्ड के अलावा एबीपी न्यूज लांग असोसिएशन अवॉर्ड, एबीपी न्यूज सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस, एबीपी न्यूज सर्टिफिकेट ऑफ अप्रीशिएशन- जैसे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल हैं। वहीं डॉ. आदर्श कुमार को टाइम साइबर मीडिया आइकॉन ऑफ इंडिया, मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया बेस्ट मीडिया एजुकेटर इन टीवी जर्नलिज्म, वंदना मीडिया बेस्ट मीडिया एजुकेटर, शाइन दिल्ली बेस्ट मीडिया एजुकेटर अवॉर्ड, स्काइनेट मीडिया बेस्ट मीडिया एजुकेटर अवॉर्ड, ग्लोबल मीडिया फाउंडेशन बेस्ट मीडिया एजुकेटर जैसे करीब 45 से ज्यादा अवॉर्ड हासिल है। डॉ. आदर्श कुमार इंकलाब की अब तक 6 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं- वहीं स्कोपस, यूजीसी केयर, वेब ऑफ साइंसेज- जैसे जर्नल्स में करीब 50 शोध पत्र प्रकाशित हैं। इसके साथ ही डॉ. आदर्श कुमार के नाम पर कुल 8 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पेटेंट भी दर्ज है। डॉ. आदर्श कुमार इंडिया न्यूज, एमएचवन न्यूज, खबरफास्ट न्यूज, टीवी100, एपीएन न्यूज जैसे 10 से अधिक न्यूज चैनलों में बतौर टीवी एक्सपर्ट प्राइम टाइम डिबेट्स में अपनी बेबाक राय रखते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन के ज्ञान दर्शन चैनल पर बतौर एक्सपर्ट वो लाइव सेशन पर टीवी पत्रकारिता से संबंधित शो में नजर आते हैं।

टीवी की दुनिया में सक्रियता के साथ ही वो देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज व प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बतौर एक्सपर्ट स्पेशल लेक्चर लेते हैं, वर्कशॉप आयोजित करते हैं और मीडिया प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करते हैं।   

दिल्ली यूनिवर्सिटी के भीमराव अंबेडकर कॉलेज के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में डॉ. आदर्श कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आमंत्रित किए गए थे- वहीं महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिहार में विशिष्ट वक्ता के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस में भी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किए गए थे। डॉ. आदर्श कुमार देश के सबसे ऐतिहासिक, राजकीय व साहित्यिक- दिल्ली सरकार व हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित लाल किला राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भी बतौर राष्ट्रीय कवि अपनी कविता का जलवा बिखेर चुके हैं- वहीं डॉ. आदर्श कुमार की कविताएं जापान समेत दुनिया के कई देशों में बेहद लोकप्रिय है। डॉ. आदर्श कुमार देश के सबसे बड़े मीडिया कार्यक्रम वंदना मीडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस व अवॉर्ड सेरेमनी को आयोजित करते रहे हैं- यह कार्यक्रम जेएनयू और डीयू जैसे संस्थानों के परिसर में आयोजित होता रहा है और इसमें देश और दुनिया के प्रतिष्ठित मीडिया प्रोफेशनल्स हिस्सा लेते रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ