By चन्दन शर्मा नई दिल्ली: फरीदाबाद/हरियाणा: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने अपहरण कर मारपीट करने के एक मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल वासी गाँव जुनहैडा फरीदाबाद ने थाना तिगांव मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी आरोपी डॉक्टर ललितेश कान्त से जान पहचान थी। ललितेश का अपनी पत्नी के साथ केस चल रहा है। उसने आरोपित की पत्नी की केस लडने में मदद की थी, जिसकी वजह से ललितेश उससे रंजिश रखने लगा था। 2 जुलाई को रात के समय शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ कांवरा मोड पर खडा था तभी एक काली स्कार्पियो आई जिसमें कुलभुषण, ललितेश और आरोपी का मैनेजर व एक अन्य व्यक्ति गोविंद बैठे थे जिन्होंने शिकायतकर्ता को जबरदस्ती गाडी में बैठा लिया। इसके बाद आरोपित उसको कुलभुषण के घर ले गये, जहां पर चुन्नी से उसके हाथ पैर बांधकर मारपीट की तथा रात को के.आर मंगलम स्कूल के सामने डाल गए। जिस पर थाना भुपानी में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सैंट्रल को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसपर अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने ललितेश कान्त वासी सेक्टर 88 फरीदाबाद, गोविंद वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद व ललितेश मिश्रा वासी सेक्टर 89 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता आरोपित ललितेश कांत की पत्नी की केस में मदद कर रहा था। जिसकी रंजिश रखते हुए ललितेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 जुलाई की रात को शिकायतकर्ता का अपहरण कर लिया और साथी कुलभुषण के घर ले जाकर शिकायतकर्ता के हाथ पैर बांधकर मारपीट की और फिर रात को के.आर मंगलम स्कूल के सामने डाल दिया।
अधिक पूछताछ के लिए तीनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ