Hot Posts

8/recent/ticker-posts

वॉरियर्स के इन 'नायकों' को मिला नेहा धामी सिंह का सेलेबोकास्टिंग प्रेरणा अवॉर्ड 3

By विनय मिश्रा नई दिल्लीप्रेरणा अवार्ड" का अर्थ है "प्रेरणा पुरस्कार यह पुरस्कार उन रत्नो को दिया जाता है जो देश और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह पुरस्कार सेलेबोकास्टींग कंपनी  के माध्यम से दिया जाता हैं। इस कार्यक्रम की शुरूवात सेलेबो कास्टिग की डायरेक्टर नेहा धामी द्वारा की गई। नेहा धामी का यह तीसरा कार्यक्रम हैं जो दिल्ली ही नही पूरे भारत में लोकप्रिय हैं। महाकुंभ एवं माघ मेला का आयोजन हो या फिर बाढ़ में राहत कार्य पीली जैकेट पहने सिविल डिफेंस , पुलिस , आर्मी  के सदस्य आपको हर जगह दिख जाएंगे। युद्ध के दौरान तो इनकी भूमिका और बढ़ जाती है। तनाव वाले माहौल में कोर के वार्डन, पुलिस , आर्मी नागरिकों को जागरूक करने एवं सुरक्षा प्रदान करने के साथ उनका हौसला बढ़ाकर मनोवैज्ञानिक युद्ध भी लड़ते हैं। इनकी इन्हीं भूमिकाओं को देखते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों की तरह ही वार्डन सेवा को भी महत्व दिया जाता है। युद्ध से पहले तथा दौरान इनकी भूमिका को इससे ही समझा जा सकता है कि पाकिस्तान में आतंकी अड्डों के ध्वस्त करने के बाद तनाव बढ़ते ही सिविल डिफेंस , आर्मी, डॉक्टर, मीडीया, पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट जैसे अभियान उनकी अगुवाई में शुरू कर दिए गए। इसमें प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन, चिकित्सा के लोग भी शामिल हैं। 

वॉरियर्स के इन 'नायकों' को मिला नेहा धामी सिंह का सेलेबोकास्टिंग प्रेरणा अवॉर्ड 3

देश में  मुद्दे , समस्या से निजात दिलाने के लिए आज भी जस्टिस वॉरियर्स के रूप में समाज की सेवा में जुट हुए और देश में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, डॉक्टर, पत्रकार , सिविल डिफेन्स, आर्मी, जज, समाज सेवक का योगदान बेहद अहम है। ये लोग अपने  कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए डटे हैं। चाहे वो गर्मी हो या भारी बारिश। अब जस्टिस वारियर को प्रोत्साहन देने हेतु सेलेबोकास्टिंग की डायरेक्टर नेहा सिंह धामी तीसरी बार फिर प्रेरणा अवार्ड 3 लेकर आई। उन्होने अपनी कंपनी सेलेबो कास्टिंग द्वारा प्रेरणा 3 कार्यक्रम आयोजित किया जो कि 17 मई दिल्ली के आर्य ऑडोटोरियम में  प्रेरणा 3 अवार्ड से देश की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया। जहाँ दिल्ली के बड़े बड़े पुलिस अधिकारी ओर  एसडीएम,  पत्रकार, जेल सुपरीडेंट , पशु सेवक , डाक्टर ,जादूगर , सीवील डिफेंस ना जाने कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजलित से कि गई। और ए प्लस एकेडमी के बच्चो ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इतना ही नही इन बच्चो ने देश भक्ति गीतों के साथ साथ कई देश भक्ति प्ले किए। जिन्हे देख वहां आए सभी अतिथियों की आंखे नम हो गई। इस कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर रहे एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट डायरेक्टर रनजीत और कंचन एंड डीसीटी मॉडल मैनेजमेंट तपश दास, और गोल्ड स्पोंसर मेरिडियन मिष्ट डायरेक्टर विदित गर्ग, सपोरटिव पार्टनर -  नेहा सिंह धामी सिंह के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले उनके सहयोगी अमित गुप्ता  जेम माइनस - गिफ्टींग पार्टनर , सपोर्टिंग पार्टनर - वर्क एनजीओ, मोर्स कंपनी सीईओ शवेता मित्तल , विनय वर्मा, उोम श्री डायरेक्टर अधिवक्ता प्रवीण भाटी , ए प्लस एकेडमी एश कत्याल, स्वादिका वरूण गोस्वामी, फायर मशीन दिनेश गोयल, प्रिंट मैन निखिल जैन, सेलेबोकास्टिंग की टीम आरपी सिंह,  ग्राफिक्स डिजाईनर ज्योति, प्रथम एजेंडा राष्ट्रीय दैनिक अख़बार डायरेक्टर प्रियंका महाजन।

आपको बता दे क्या है यह प्रेरणा अवार्ड? आखिर क्यो करती हैं नेहा सिंह धामी इस कार्यक्रम को ? नेहा धामी सिंह का कहना हैं  यह अवार्ड -उनके लिए हैं जो भारत में कई समाज सेवक, कई पुलिस ऑफिसर, कई संस्थान, डॉक्टर,  मीडिया,सीवील डिफेंस, आर्मी, नेवी, समाजसेवक एक निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। इनके सार्थक प्रयास की वजह से भारत के लोग चैन कि नींद सोते हैं। अब उन सभी असल हीरोज़ को सम्मान देने के लिए नेहा सिंह धामी पहले प्रेरणा 1 कार्यक्रम लाई जो कि करोना वारियर के लिए रहा और दूसरा कार्यक्रम भी देश के वारियर के नाम रहा मगर इस बार प्रेरणा 3 कार्यक्रम ने अपनी लोकप्रियता ऐसी बटोरी की सासंद से लेकर बड़े अधिकारी तक सराहना करते दिखाई दिए। नेहा सिंह धामी ने मीडिया से बताया कि इस बार उन्होने प्रेरणा अवार्ड 3 कार्यक्रम  आयोजित किया। उनका कहना हैं यह वह हीरो हैं जब देश को युद्ध से लेकर मुश्किल हालातो का सामना करना पड़ता हैं उस मुश्किल समय में दिल्ली की पुलिस, सिविल डिफेंस, मीडिया, डॉक्टर,समाजसेवक सभी ने बेहतरीन काम करते हैं। कम समय में कई जगहों पर सफलतापूर्वक उनको आपदा से लेकर जरूरतमंद लोगो की मदद करना उन्होंने कहा कि इस बार मैने अपनी टीम के साथ देश के हर राज्य से देश के हीरो को खोज निकाला जिन्होने खुद के लिए नही देश के लिए काम किया हैं ऐसे लोगो के काम से जिन्हे प्रेरणा मिली वही लोग प्रेरणा 3 अवार्ड से सम्मानित किए गए।

आपको बता दे इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि व अतिथि रहे:

भगवान जगन्नाथ के मुख्य पुजारी दैतापति भवानी दास महाराज जी आशीष सूद - केबिनेट मिनिस्टर, भाजपा सासंद मनोज तिवारी, भाजपा सासंद प्रदीप ,साथ ही वीवीआईपी से लेकर स्पेशल गेस्ट तक मौजूद रहे जनकपुरी पूर्व विधायक राजेश रीशी, शकील सैफी वर्लड पीस हारमोनी चेयरमैन, वृजेंद्र नंदन दास ( नेशनल डायरेक्टर इस्कॉन मंदिर ), डीसीपी आंनद मिश्रा, डीडी न्यूज रिटायर्ड ओपी राज पुरोहित, डीसीपी विजय पाल तोमर, पूर्व एसीपी प्रदीप, प्रभा जी , रजनी सुभा, ग्रेस हैरिशन ,मनीष डॉग लवर  ,एस्सीटेटं सुपरीडेंट राजेश कुमार, गुरूग्राम से सीवील डिफेंस निर्भय, धर्मेंद्र फौजी, रंजन दास, मोहित, नरेश कुमार सीनीयर चीफ वार्डन सीविल डिफेंस , डॉ केबी शर्मा, एसीपी विजय पाल तोमर (खजूरी) , पूर्व एसीपी विरेंद्र पुज (विजिलेंश, एसडीएम पटेल नगर नीतिन शाक्य, मंडोली जेल सुप्रीडेंट अजय भाटिया, दिल्ली सीनीयर चीफ वार्डन सीवील डिफेंस  राजेंद्र कपूर, समाज सेवक विरेंद्र सहरावत,  सीनियर नर्सिंग ऑफिसर डीडीयू सुनिता चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर अर्जुन , रनवीर सिंह सब इंस्पेक्टर,  ट्रैफिक गुडियाल, आर जे एंड एंकर अरूण कोच्चर, हेड कांस्टेबल सोनिका नागर,  विश्व प्रसिद्ध जादूगर शंकर सम्राट , एडवोकेट बलविंदर सिंह, समाज सेवीका करूणा मिश्रा, सीविल डिफेंस अधिकारी डॉ नासीर खान डिविजनल वार्डन , हर्ष वशिष्ठ  फाउंडर हयूमन हैप्पीनेस होप , पीएलजॉन , सूरजनाथ , नरेंद्र कुमार, रचना चड्डा, आर सी छाजलान , अनिल मलिक , चौधरी यामिन खान , प्रवीण मुनजाल , निकॉलसन , रोहिणी जेल सुप्रीडेंट गौरव सैनी , पवन रॉकस्टार एनजीओ, डॉ विभा, अशोक गोयल भाजपा विधायक मॉडल टाउन ,राहुल शर्मा फाउडंर एंड सीईओ बीडीएस रीएलटी प्रॉपर्टी, नुतन यादव, अनुपमा, रीशा, दिनेश गोयल , रजनी सुभा, सुभाष जिंदल। इन सभी ने कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम आयोजक नेहा धामी सिंह ने इन सभी को प्रेरणा अवॉर्ड से सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ