Hot Posts

8/recent/ticker-posts

मन्नत खन्ना स्मृति अंडर-14 क्रिकेट लीग मे आरकेबी की शानदार वापसी

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: 20 मई 2025, मन्नत खन्ना स्मृति में खेले जारहे हस्की एक्सीटेल ग्लोबल बजाज ट्रोफी अंडर 14 क्रिकेट लीग में मंगलवार को दूसरा मैच अलर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी आरकेबी टीम व वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया।

मन्नत खन्ना स्मृति अंडर-14 क्रिकेट लीग मे आरकेबी की शानदार वापसी

मैच से पहले सरदार हरपाल सिंह व सरदार जी एस हैरी द्वारा दोनों टीमों के बीच टोस करवाया गया , वेस्ट दिल्ली क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी पारी खेलते हुए विरोधी टीम को 94 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी अलर्ट्स स्पोर्ट्स अकेडमी आरकेबी टीम ने बड़ी ही आसानी से वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल किया ओर 9 विकेट के नुकसान पर 96 रनों के साथ 1 विकेट से मुकाबला जीत कर आज का मैच अपने नाम किया।

इससे पहले हुए मुकाबले में हारने के बाद आरकेबी टीम मायूस जरूर थी, लेकिन हौसला नहीं खोया था, परिणाम स्वरूप आज खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई, बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम ने लीग में शानदार वापसी की।

मन्नत खन्ना स्मृति अंडर-14 क्रिकेट लीग मे आरकेबी की शानदार वापसी

मैच के दौरान सर्वाधिक विकेट चटकाकर खुर्शीद अली को सरदार राजेन्द्र सिंह धिमान ने मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बोलर रहे तन्मय झा को टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया।

अलर्टस् स्पोर्ट्स आरकेबी अकेडमी टीम की तरफ से कप्तान तन्मय झा ने 36 रनों सर्वाधिक पारी खेली वहीं 

केशव गर्ग ने 12, सार्थक नायक 10, खुर्शीद अली ने 8 रन बनाए, उपकार त्यागी ने 6 तथा विभव कंबोज ने 4, ओजस ने 3 तथा रौनक अपनी टीम को  1 रन का योगदान दिया।

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी टीम के कप्तान अग्रिम महाजन ने अपनी पारी में 17 रन बनाए जबकि सीया चुघ ने सबसे अधिक 25 रनों की पारी खेली वहीं नमन दीप ने 14, ब्रह्मजोत सिंह भल्ला ने 11, सीवन चौहान ने 4  रनों का योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ