Hot Posts

8/recent/ticker-posts

हिंदुओं को नजरअंदाज करने वाले अब सत्ता में नहीं आ सकेंगे : परंपरागत शस्त्र पूजा के अवसर पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की चेतावनी

Published by : BST News Desk

नई दिल्ली: विजयदशमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की ओर से परंपरागत शस्त्र पूजा की गई। इसके साथ ही शाहदरा मुख्य चौराहे पर आंतकवाद का पुतला भी दहन किया गया। तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए सनातन को बुरा भला कहने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं के पुतले फूंके गए। प्रमुख साधु -महात्मा एवं प्रबुद्ध हिंदू बुद्धिजीवी इस मौका पर उपस्थित थे। 

हिंदुओं को नजरअंदाज करने वाले अब सत्ता में नहीं आ सकेंगे :  परंपरागत शस्त्र पूजा के अवसर पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की चेतावनी

यूनाइटेड हिंदू फ्रंटने बताया आज के रावण कौन है:- 

आज के रावण - राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, तौकिर रजा, औवेसी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, गुरपतवंत सिंह ‘पन्नू’, लव जिहाद, जमीन जिहाद, जनसंख्या जिहाद, वोट जिहाद का पूतला फूंका गया

फ्रंट के पदाधिकारी एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि समय आ चुका है कि जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश में सत्ता प्राप्त कर सकेगा। अत्यंत खेद और चिंता का विषय है कि देश के बहुसंख्यक हिंदुओं और सनातन को कोसना ने और गालियां देना एक आम बात होने लगी है। मुस्लिम तुष्टिकरण में अंधे गैर भाजपाई राजनीतिक दल हिंदुओं को न केवल नजरअंदाज करने में लगे हैं अपितु उनका अपमान करने का भी कोई अवसर नहीं चूक रहे।  बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ क्या-क्या हुआ और उस पर हमारे भारत के विपक्षी दलों ने एक शब्द भी नहीं बोला, यह किसी से छुपा नहीं है। यही हाल पाकिस्तान के हिंदुओं के साथ हो रहा है लेकिन कोई विपक्षी नेता मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण एक शब्द तक नहीं बोलता।

श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार सबका साथ -सबका विकास और सब का प्रयास की बात कर रहे हैं लेकिन एक संप्रदाय विशेष ने जैसे कसम खा ली है कि भाजपा को वोट नहीं देनाद्य कश्मीर घाटी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो बीजेपी सरकारें भी उन्हें नजर अंदाज करने के अवसर ढूंढने लगेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मुसलमानो को भाजपा के विरुद्ध उकसाने व भड़काने वाले नेताओं की होगी।

श्री  गोयल ने कहा कि ’ जय श्री राम ’  बोलने वालों से घृणा करने वाले , हिंदुओं और हिंदुत्व को गालियां देने वाले तथा एक ही संप्रदाय विशेष को देश के प्रथम नागरिक समझने वाले वास्तव में आज के रावण हैं। समय आ चुका है कि हिंदू एकजुट होकर ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। शुरुआत हिमाचल और हरियाणा से हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ