Hot Posts

8/recent/ticker-posts

नवरात्रो के चलते दिल्ली में रखी डांडिया नाईट पार्टी : साहिल सोंधी

By चंदन शर्मा नई दिल्ली: नवरात्रो में रखी दिल्ली पार्टियों के किंग ने अपने खास दोस्तों के लिए डांडिया पार्टी साउथ दिल्ली के मशहूर क्लब अपग्रेड किचन बार में, पूछे जाने पे साहिल सोंधी ने अपने मीडिया पार्टनर्स को बताया इस पार्टी के लड़कियों के लिए खास तोर ड्रेस कोड रखा गया था।

नवरात्रो के चलते दिल्ली में रखी डांडिया नाईट पार्टी : साहिल सोंधी

स्पेशल डांडिया और ढोल डीजे म्यूजिक की व्यवस्था थी' पार्टी को होस्ट करने में उनकी दोस्त प्रतिमा बसु ने खास मदद की 'मॉडल लिजा ने जमके सब लड़कियों के साथ इस पार्टी में ठुमके लगाए' इस पार्टी में खाने पीने का साहिल सोंधी ने अपने दोस्तों के लिए एंट्री चार्ज नहीं लिया, आने वाले 19 अक्टूबर को जश्न का माहौल होने वाला है। कुकी पार्टी किंग साहिल सोंधी का जन्म दिन है। मीडिया कर्मियों के साथ आप सब दिल से आमंत्रित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ