By चन्दन शर्मा नई दिल्ली: फरीदाबाद के थाना पल्ला में एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि कुछ साल पहले उसकी दोस्ती इन्द्रजीत नाम के लडके से हुई थी। उनकी बाते अकसर व्हाट्एप पर विडियों कॉल के जरिये होती थी। तभी कुछ प्राईवेट विडियों उसने अपने फोन में सेव कर ली। कुछ समय बाद उसे पता चला की इन्द्रजीत का दुसरी लडकियों के साथ भी सबंधं था, जिसके बाद उसने इन्द्रजीत से बात करना बंद कर दिया। फिर इन्द्रजीत ने उसको बदनाम करने करने के लिए उसके प्राइवेट विडियों सोशल मिडिया पर डाल दिये। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए इन्द्रजीत कुमार (26) वासी गांव मोती टोला, बिहार हाल गांव खोडा, नोएडा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी ने बिना लडकी की मर्जी के उसके प्राइवेट विडियों अपने फोन में सेव कर रखी थी। जब लडकी ने उससे बात करना बंद कर दिया तो उससे बदला लेने और उसको बदनाम करने के लिए उसके विडियों को सोशल मिडिया पर डाल दिया था। आरोपी नोएडा में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ