Published by : BST News Desk
नई दिल्ली: देश के महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री के हाथों राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त सदस्यों के लिए ऑल इंडिया नेशनल अवॉर्डिस एसोसिएशन (आइना) का गठन दिनांक 5 जनवरी 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के राष्ट्रपति पुरस्कृत सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक की अगुवाई उत्तरप्रदेश के विपिन सोलंकी व संचालन बिहार के राशिद जुनैद के द्वारा किया गया। बैठक में संगठन की आगामी कार्रवाई हेतु दिल्ली के मुकेश गौतम को कार्यकारी अध्यक्ष, मध्यप्रदेश के गोलू शर्मा को संगठन प्रभारी, राजस्थान के विकास गुर्जर को मीडिया प्रभारी नामित किया गया। वही कार्यकारी सदस्यों में दिल्ली से अंबिका बहल, पंजाब के परविंदर कौर, गुरमिंदर कौर, यूपी से गीता शर्मा, बिहार से उदय भारती, रहमतुल्लाह को शामिल किया गया। आइना के गठन के संदर्भ में राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित श्री मुकेश गौतम ने बताया कि आइना स्काउट-गाइड के अतिरिक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, सेना,उद्योग, सामाजिक एवं प्रशासनिक सेवा कार्य आदि के क्षेत्र में देश के महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री समकक्ष के हाथों सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित सदस्यों की संस्था है। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त सदस्यों को केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाले सेवाओं का लाभ दिलाना व देशभर के ऐसे सज्जनों को एक प्लेटफार्म पर लाकर सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देना है।
एक प्रश्न के जवाब में बताया कि वर्ष 2008 ई० में बतौर संस्थापक विपिन सोलंकी के द्वारा आईपा नामक संगठन का गठन किया गया था जिसमें केवल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ही सदस्य हो सकते थे। वहीं आईना के गठन से देश भर के सभी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को एक प्लेटफार्म पर लाकर समाज हित में कार्य करने में मदद मिलेगी। कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश गौतम ने बताया कि आईना की प्रथम राष्ट्रीय बैठक उत्तराखंड नैनीताल के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आगामी 15 और 16 फरवरी को आयोजित होना है। जिसमें सभी क्षेत्र के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिसमें संगठन की रूपरेखा, निबंधन एवं सभी राज्यों में कमेटी गठन पर अंतिम निर्णय लिया जाना है।
वही संस्थापक विपिन सोलंकी ने कहा कि ऑल इंडिया नेशनल अवॉर्डिस एसोसिएशन (आइना) का गठन एक लम्बी प्रक्रिया के उपरांत संपन्न हुई है। जिसका संगठनात्मक विस्तार फरवरी में रामनगर नैनीताल के बैठक के निर्णयानुसार सभी राज्यों और जिलों में किया जाएगा। वही इस बैठक में मुख्य रूप से विपिन सोलंकी, मुकेश गौतम, राशिद जुनैद, अंबिका बहल, गोलू शर्मा, विकास गुर्जर, गीतांजलि शर्मा, मो० रहमतुल्लाह, गीतांजलि कौर, उदय भारती, मनीष कुमार, परमिंदर कौर सहित अन्य शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ