Hot Posts

8/recent/ticker-posts

नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप के अंतिम और फाईनल मुकाबलों में ऑवर ऑल चैंपियनशिप विनर बना हरियाणा तो दिल्ली ऑवर ऑल चैंपियनशिप

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई 13वीं नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के समापन समारोह का शानदार समापन समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी दिल्ली की यमुना नदी की लहरों पर 3 से 6 जनवरी के बीच खेली जा रही नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप के चौथे और अंतिम मुकाबले खेले गए, जिसमें हरियाणा ने ऑवर ऑल प्रतियोगिता की ट्राॅफी हासिल की तो दिल्ली ने ऑवर ऑल रनरअप की ट्राॅफी अपने नाम की और चण्डीगढ़ टीम ऑवर ऑल चैंपियनशिप का तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रॅनअप की ट्राॅफी हासिल की चण्डीगढ़ रहा ऑवर ऑल तृतीय पोजिशन पर

हरियाणा ने 93 प्वाइंट हासिल कर जीते 10 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रांज पदक

दिल्ली ने 73 प्वाइंट हासिल कर जीता 1 गोल्ड, 10 सिल्वर और 3 ब्रांज पदक

चण्डीगढ़ ने 52 प्वाइंट हासिल कर जीते 4 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रांज पदक

इंडियन क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसासिएशन व दिल्ली राज्य क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के मास्टर्स भी बने पदक विजेता  

नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप के अंतिम और फाईनल मुकाबलों में ऑवर ऑल चैंपियनशिप विनर बना हरियाणा तो दिल्ली ऑवर ऑल चैंपियनशिप

समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने पहुंचे हरियाणा भाजपा के युवा नेता अशोक आर्य, जानकी देवी काॅलेज की प्रो.आभा जैन, दिल्ली शिक्षा विभाग में जोन डाॅयरेक्टर ललिता अध्यापक। वहीं मुख्य अतिथियों में साहित्य जगत के बड़े नामों में वरिष्ठ साहित्यकार और लेखक रामकुमार कृषक, महेश दर्पण, राधेश्याम तिवारी, हीरालाल नागर, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से नंदिता, पंचकुला हरियाणा क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के सदस्य अनिल कुमार भाटिया, डिप्टी कामान्डेण्ट कर्नल अमनप्रीत सिंह की गरिमामय उपस्थित रही। 

नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप के अंतिम और फाईनल मुकाबलों में ऑवर ऑल चैंपियनशिप विनर बना हरियाणा तो दिल्ली ऑवर ऑल चैंपियनशिप

प्रतियोगिता के दौरान आने वाले अतिथयों का स्वागत सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्ट्स क्ल्ब के और दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष यूके चैधरी, उपाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह, डाॅ. आभा जैन डीएसकेसीए सचिव मंजित शेखावत, कोषाध्यक्ष अनिल पाण्डेय, ब्रिज महकार राठी, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष कौशल कुमार, सह सचिव राजेश शर्मा, राकेश मौर्या, स्नेही सुधा द्वारा पारंपरिक रूप से शाॅल और प्रतीक चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप के अंतिम और फाईनल मुकाबलों में ऑवर ऑल चैंपियनशिप विनर बना हरियाणा तो दिल्ली ऑवर ऑल चैंपियनशिप

उल्लेखनीय है बीते तीन दिनों दिल्ली में खेली जा रही 13वीं नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप का दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। भारत के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वाॅटर स्पोटर््स के खिलाड़ी, कोच, टैक्निक्लस और ऑफिशियल्स ड्रैगन बोट रेस आयोजन में शिरक्त कर भरपूर आनंद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ