Hot Posts

8/recent/ticker-posts

श्रीराम के चरणो में बैठ अरशद वारसी और अरबाज खान ने लिया श्रीराम से आशीर्वाद

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: लव कुश रामलीला के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार फिल्म "मुन्ना भाई के सर्किट" यानी फेमस स्टार अरशद वारसी और एक्टर अरबाज खान विशेष रूप से प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने आए, श्री राम के राज्यभिषेक के दौरान हो रही प्रभु की आरती वन्दना के समय फिल्म इंडस्ट्री के दोनो स्टार भी आरती में शामिल हुए।

श्रीराम के चरणो में बैठ अरशद वारसी और अरबाज खान ने लिया श्रीराम से आशीर्वाद

फिल्म स्टार अरबाज खान, अरशद वारसी ने अपने हाथों में शक्ति के प्रतीक हनुमान जी की गदा को उठाकर राम भक्तों का अभिवादन किया, प्रभु श्री राम की आरती के पश्चात जय श्री राम, जय श्री राम का उदघोष करवाया, पूरा ग्राउंड राममय में हो और इस अवसर पर दशहरा दिवाली की हार्दिक बधाई सभी राम भक्तों को दी तथा प्रभु श्री राम के चरणो में बैठकर आशीर्वाद लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ