Hot Posts

8/recent/ticker-posts

श्री केशव रामलीला कमेटी पीतमपुरा डीडीए रामलीला ग्राउंड में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर-नज़र के फ्री में चश्में व कानों की मशीनों का वितरण

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: श्री केशव रामलीला कमेटी पीतमपुरा डीडीए रामलीला ग्राउंड में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर-नज़र के फ्री में चश्में व कानों की मशीनों का वितरण अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा,समाजसेवी सत्यभूषण जैन व कमेटी के सरंक्षक धर्मपाल अग्रवाल द्वारा किया गया। अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने बताया की हमारी श्री केशव रामलीला कमेटी को पीतमपुरा डीडीए रामलीला ग्राउंड में 14 वर्ष पुरे हो गए है। हम हर वर्ष की तरह विजय दशमी के अगले दिन  फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप लगाते है। उन्होंने कहा की आस पास के जरूरमंद लोग इसमें अपना फ्री स्वास्थ्य जांच कृते है और फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर-नज़र के फ्री में चश्में व कानों की मशीनों का वितरण भी हम करते है। इसमें कई बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर आते है जैसे की फोर्टिस और मैक्स हॉस्पिटल। उन्होंने बताया की हमारे इस फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर से कई लोगो को काफी लाभ होता है उन्होंने कहा की जो लोग अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते वो जब यहाँ फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर में आते है तो उनको कई बीमारी का पता चलता है जिसको लेकर वो काफी जागरूक होते है।

श्री केशव रामलीला कमेटी पीतमपुरा डीडीए रामलीला ग्राउंड में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर-नज़र के फ्री में चश्में व कानों की मशीनों का वितरण

श्री केशव रामलीला कमेटी  सेवा बस्ती में जनकल्याण फार्मेसी भी चलाई जाती है जो की 2  डिस्पेंसरी दिल्ली में चल रही है उन्होंने बताया की इस डिस्पेंसरी में सेवा बस्ती के लोगो के लिए एमबीबीएस डॉक्टर रखे है।  हर रविवार वह 100 से ज्यादा मरीज वह पहुंचते है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में हमारी कोशिश रहेगी की और ज्यादा जगह पर यह डिस्पेंसरी खोली जाए। समाजसेवी सत्यभूषण जैन व कमेटी के सरंक्षक धर्मपाल अग्रवाल ने अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा की जमकर सराहना की उन्होंने कहा की श्री केशव रामलीला कमेटी  यह पहली रामलीला है जो विजय दशमी के अगले दिन फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर रखती है उन्होंने कहा की सभी रामलीला को इनसे सीखना चाहिए और उन्हें भी रामलीला के अगले दिन फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप लगाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ