Published by : BST News Desk
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के वैश्विक संचालन केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क के प्रमुख संचालक मुनियाद अली खान की संयुक्त अरब अमीरात से भारत वापसी के लिए एनआईए और इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो - अबू धाबी के साथ निकटता से समन्वय किया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 03.07.2020 को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, राजस्थान, भारत में तस्करी की गई सोने की छड़ों की जब्ती से संबंधित मामला संख्या आरसी 36/2020/एनआईए/डीएलआई दिनांक 22.09.2020 दर्ज किया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि मुनियाद अली खान ने कथित तौर पर सह-अभियुक्त व्यक्तियों के साथ रियाद, सऊदी अरब से भारत में सोने की ईंटों की अवैध तस्करी की साजिश रची थी। उसने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर रियाद से जयपुर, भारत में तस्करी के लिए सोने की छड़ें उपलब्ध कराई थीं। वह रियाद, सऊदी अरब से जयपुर, भारत तक अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी में शामिल है। इस विषय पर एनआईए द्वारा 22.03.2021 को एनआईए विशेष न्यायालय, जयपुर के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया था। वह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश रचने के मामले में वांछित है।
एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने 13-09-2021 को इंटरपोल से इस विषय के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था और वांछित अपराधी पर नज़र रखने के लिए इसे विश्व स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रसारित किया गया था। यह विषय संयुक्त अरब अमीरात में भौगोलिक रूप से स्थित था। उन्हें 10-09-2024 को भारत लौटाया गया और जयपुर हवाई अड्डे से एनआईए की एक टीम ने मामले को अपने कब्जे में ले लिया है।
भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई इंटरपोल चैनलों पर सहयोग के लिए भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकटता से समन्वय करती है।
0 टिप्पणियाँ