By चंदन शर्मा नई दिल्ली: दिल्ली के चंदर विहार स्थित सेंट कबीर स्कूल ग्राउंड में चैंपियनशिप सीरिज दौरान आज आदित्य छिल्लर के 74 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी की बदौलत जीएस हैरी क्रिकेट अकैडमी ने सनराइज क्रिकेट अकैडमी को तीस रनों से हरा दिया।
जीएस हैरी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 142 रन बनाए जिसमें आदित्य छिल्लर ने शतक लगाया और सनराइज क्रिकेट अकैडमी की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए दक्ष राव ने 32 रन पर चार विकेट तथा दनिश ने 6 रन देकर दो विकेट लिए, जवाब में 142 रनों पीछा करते हुए सनराइज क्रिकेट अकैडमी तीस ओवर्स में नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। इस मैच में जीएस हैरी क्रिकेट अकैडमी की ओर से कसी हुई गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु गर्ग, वीराज शोकीन तथा इतोस ने दो-दो विकेट झटके। जबकि आदित्य छिल्लर को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। |
0 टिप्पणियाँ