Hot Posts

8/recent/ticker-posts

थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में, दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार

 By विनय मिश्रा साहिबाबाद: दिनांक 03.03.2024 को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत चौकी हिंडन पुल के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध ऑटो  गाजियाबाद की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया । जिसे रुकने का इशारा किया गया तो रुका नहीं और वसुंधरा की तरफ मुड़कर तेजी से भागने लगा एवं ऑटो में बैठे व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी । जिनको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। 

थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में, दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त‌ :- 

1 .आमिर पुत्र आलम निवासी रहमत मस्जिद दरी फैक्ट्री टोली मोहल्ला थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष।

 2.  नदीम पुत्र अख्तर निवासी नूर मस्जिद दरी फैक्ट्री के पास टोली मोहल्ला लोनी गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष।

अभियुक्त आमिर पर पूर्व में करीब 01 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है एवं थाना लोनी से हिस्ट्रीशीटर भी है। 

बरामदगी का विवरण :- 

1 - 02 कुंडल पीली धातु।

2 - 4380/ रू0 घटना से संबंधित। 

3 - 02 तमंचा 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस। 

                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ