By चंदन शर्मा नई दिल्ली : दिनांक 17 दिसंबर, 2025, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने NPCI भारत बिलपे लिमिटेड के साथ साझेदारी में एयरटेल थैंक्स ऐप पर भारत कनेक्ट (BBPS) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईवी (EV) वॉलेट रिचार्ज शुरू किया है।
अभी तक इलेक्ट्रिक वाहन के मालिकों को चार्जिंग का भुगतान करने के लिए चार्जिंग पॉईंट ऑपरेटर (CPOs) द्वारा दिए गए वॉलेट का उपयोग करना पड़ता था। ईवी रिचार्ज श्रेणी के साथ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से सीधे अपने ईवी वॉलेट को टॉप अप करने में सक्षम बनाता है, जिससे यह प्रक्रिया सहज, तेज और अंतरसंचालनीय हो जाती है।
ग्राहकों को बस ऐप में लॉग इन करना है, बिल भुगतान के अंतर्गत "ईवी रिचार्ज" का चयन करना है, अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और रिचार्ज राशि दर्ज करनी है, भारत कनेक्ट सक्षम ऐप्स के माध्यम से सुरक्षित रूप से पुष्टि करके भुगतान करना है, और रिचार्ज की राशि तुरंत उनके वॉलेट में दिखाई देगी। यह सुविधा सभी एयरटेल थैंक्स ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, जो ईवी चार्जिंग के लिए सुविधा, सुरक्षा और तत्काल धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर - बिज़नेस ऑपरेशंस, गणेश अनंतनारायणन ने कहा, ‘‘एयरटेल पेमेंट्स बैंक में हम अपने ग्राहकों का दैनिक अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार डिजिटल-फर्स्ट सॉल्यूशंस प्रदान करते हैं। हम ईवी वॉलेट रिचार्ज के माध्यम से भारत में बढ़ते हुए ईवी परिवेश को सपोर्ट कर रहे हैं तथा यूज़र्स को अपना वॉलेट तुरंत रिचार्ज करने का एक सरल व सुरक्षित तरीका प्रदान कर रहे हैं। यह डिजिटल बैंकिंग में इनोवेशन लाने की दिशा में हमारा एक और कदम है।’’
एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड की सीईओ, नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हमें ईवी वॉलेट रिचार्ज के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी करने की खुशी है। इससे भारत के बढ़ते हुए ईवी परिवेश को सपोर्ट मिलेगी। यह श्रेणी भारत में ईवी एडॉप्शन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके द्वारा भुगतान इंटरऑपरेबल और सभी प्लेटफॉर्म्स पर सुविधाजनक तरीके से हो सकेगा। हम मिलकर ग्रीन मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य के लिए तैयार डिजिटल पेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं।’’

0 टिप्पणियाँ