Hot Posts

8/recent/ticker-posts

एम्स जोधपुर में संपन्न हुआ AIAMSWP का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन — चिकित्सा समाज कार्य की विरासत और भविष्य पर केंद्रित आयोजन

Published by : BST News Desk

जोधपुर/राजस्थान: चिकित्सा समाज कल्याण इकाई, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर द्वारा अखिल भारतीय चिकित्सा सामाजिक कार्य पेशेवर संघ (AIAMSWP) के 11वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2025 को किया गया।

एम्स जोधपुर में संपन्न हुआ AIAMSWP का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन — चिकित्सा समाज कार्य की विरासत और भविष्य पर केंद्रित आयोजन

इस वर्ष सम्मेलन का विषय था — “देखभाल की पीढ़ियाँ: स्वास्थ्य सेवा में व्यावसायिक समाज कार्य की विरासत और भविष्य” (“Generations of Care: Legacy and Future of Professional Social Work in Healthcare”)

सम्मेलन का उद्देश्य भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में चिकित्सा समाज कार्यकर्ताओं की भूमिका, रोगी-केंद्रित देखभाल, और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान के नए आयामों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम में देशभर से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें 250 पंजीकृत प्रतिभागी, 40 संकाय सदस्य, 89 छात्र तथा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल थे। कुल 99 शोध सारांशों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

सम्मेलन-पूर्व कार्यशालाएँ 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों को व्यावहारिक शिक्षा एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान करना था। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. जी.डी. पुरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेश देवनानी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष पूनम ढांडा और महासचिव राघवेंद्र कुमार राय ने संगठन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रथम दिवस के मुख्य वक्ताओं में एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. अशोक जिंदल और टीआईएसएस मुंबई की प्रो. डॉ. लता जुव्वा शामिल रहीं।

विभिन्न अकादमिक सत्रों, पैनल चर्चाओं, पोस्टर प्रस्तुतियों और एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।दूसरे दिन संगोष्ठियाँ, विशेष वार्ताएँ और शोधपत्र प्रस्तुतियाँ आयोजित हुईं, जिनमें राष्ट्रीय शोध एवं क्षेत्रीय अनुभवों पर विमर्श हुआ। समापन सत्र में डॉ. अनिल कुमार गोस्वामी (संरक्षक, AIAMSWP) सहित कई गणमान्य अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र और पेशेवर योगदान पुरस्कारों से विजेताओं को नवाजा गया। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए एम्स जोधपुर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा देश में चिकित्सा समाज कार्य के क्षेत्र को और सशक्त बनाने के सामूहिक संकल्प की पुष्टि की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ