By राज कुमार : मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बार फिर ड्रग्स माफिया पर बड़ी चोट की है। एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुंबई और गोवा में फैले एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का अहम हिस्सा बताई जा रही है।
कई राज्यों में फैला नेटवर्क:
सूत्रों के अनुसार, दानिश चिकना पिछले कई वर्षों से एमडी ड्रग्स (मेथामफेटामाइन) की तस्करी में सक्रिय था। वह मुंबई के साथ-साथ गोवा, गुजरात और दिल्ली तक ड्रग्स की सप्लाई चेन को संभाल रहा था। माना जा रहा है कि उसका नेटवर्क कई विदेशी सप्लायरों से भी जुड़ा हुआ है।
NCB की टीम ने कैसे पकड़ा:
NCB को लंबे समय से दानिश चिकना की गतिविधियों पर नजर थी। एजेंसी को सूचना मिली थी कि वह गोवा में एक डील फाइनल करने पहुंचा है। इसके बाद एक विशेष टीम ने गोवा में जाल बिछाया और दानिश को हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं, जिनमें कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है।
दाऊद इब्राहिम से पुराने संबंध:
दानिश चिकना का नाम लंबे समय से अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन में सामने आता रहा है। कहा जाता है कि वह दाऊद इब्राहिम गैंग के लिए न केवल फाइनेंस संभालता था, बल्कि ड्रग्स की तस्करी के जरिए विदेशों से पैसे की सप्लाई भी करता था। मुंबई पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी उसके संपर्कों की जांच में जुटी हुई हैं।
NCB का बयान:
NCB अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी एक बड़े अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एजेंसी अब इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं।
क्या है एमडी ड्रग्स:
एमडी ड्रग्स यानी मेथामफेटामाइन एक सिंथेटिक नशा है, जो युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है। यह बेहद खतरनाक और एडिक्टिव ड्रग मानी जाती है। पिछले कुछ महीनों में मुंबई, गोवा और बेंगलुरु में इसकी बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी हैं।
ड्रग्स सिंडिकेट पर NCB की नजर:
बीते कुछ समय से NCB लगातार मुंबई और गोवा में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट्स पर नकेल कस रही है। दानिश चिकना की गिरफ्तारी को इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। एजेंसी को उम्मीद है कि उसकी पूछताछ से कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

0 टिप्पणियाँ