By विनय मिश्रा नई दिल्ली: दिनांक 16 अक्टूबर 2025, को भगिनी निवेदिता कॉलेज में “ज्योतिर्मया” दीपावली मेला का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम विकसित भारत के अंतर्गत IGNITORS, Women Entrepreneurship Cell एवं NSS यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीलम पहलवान (विधायक,नजफगढ़) रहीं, जिन्होंने नारी शक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं दीपावली के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकुमार फालवारिया (संयुक्त निदेशक, गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय) ने युवाओं और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से बेटियों को प्रोत्साहित करने की अपील की।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी अक्षय कपूर ने भगवान राम और माता सीता के गुणों को आत्मसात करने का संदेश दिया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रूबी मिश्रा ने नारी शक्ति की भूमिका पर बल दिया और आयोजन टीम की सराहना की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विकसित भारत के अंतर्गत एक नाट्य प्रस्तुति “नारी शक्ति “ कॉलेज की छात्राओं द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सपेरा बस्ती के वंचित बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और उन्हें प्रोत्साहनस्वरूप उपहार प्रदान किए गए। मेले में छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों ने आकर्षण का केंद्र बनाया। अंत में गैर-शिक्षण स्टाफ के योगदान को भी सम्मानित किया गया। यह आयोजन उत्सव, सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण का सुंदर संगम रहा

0 टिप्पणियाँ