Hot Posts

8/recent/ticker-posts

हरियाणवी सिंगर वीर दहिया का नया गाना, "आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा" गीत हुआ लांच

By विनय मिश्रा नई दिल्लीदिनांक 5 अक्टूबर 2025 को SVD ENTERTAINMENT चैनल द्वारा सुप्रसिद्ध हरयाणवी सिंगर वीर दहिया का गीत "आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा" की लॉन्चिंग की गई। यह कार्यक्रम दिल्ली द्वारका रेडिसन ब्लू में रखा गया। गाने की लॉन्चिंग में मुख्यातिथि एसडीएम पटेल नगर डॉक्टर नितिन शाक्य, सीनियर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस प्रेसिडेंट मेडल अवॉर्डी राजेंद्र कपूर, एसएनओ डीडीयू हॉस्पिटल सुनीता चौधरी, शोभिका श्री सफदरगंज हॉस्पिटल, दिल्ली पुलिस रणवीर सिंह, सोनिका नागर, इस मौके पर गणमान्य लोगों में दैनिक भास्कर से जितेंद्र, एंटरटेनमेंट से शैलेन्द्र कुमार, जी मीडिया हनी महाजन, इंडिया न्यूज लखनऊ फिरोज व प्रिंट, टीवी एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े लोग मौजूद रहे।

हरियाणवी सिंगर वीर दहिया का नया गाना, "आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा" गीत हुआ लांच

तो वही आपको बता दे कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। और गाने के स्टार कास्ट वीर दहिया, सिमरन, प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर प्रकाश कुमार, हेलमेट मेन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार वहां मौजूद रहे। मीडिया से बात कर सभी स्टार कास्ट ने बताया कि इस गाने को लॉन्च करना रोड़ सेफ्टी पर लोगो को आगाह करना है। इस गाने के जो बोल है आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा" इसको गीत के माध्यम से जागरूक किया गया हैं आज कल की युवा पीढ़ी दारू पीकर गाड़ी चलाते हैं जिसके चलते देश में कई लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं लोगों को रोड सेफ्टी पर आगाह किया गया हैं। इस गीत को SVD ENTERTAINMENT द्वारा यूट्यूब व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया गया हैं।

हरियाणवी सिंगर वीर दहिया का नया गाना, "आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा" गीत हुआ लांच

जब भी किसी समाजिक मुद्दों की बात आती है तो एसडीएम पटेल नगर डॉक्टर नितिन शाक्य अक्सर ही जनता तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए क्रिएटिव तरीका निकालते है। दूसरी तरफ उनका ये तरीका लोगों को काफी पसंद भी आता रहा है। वहीं अब एक बार फिर एडीएम पटेल नगर ने नशे में लोगों को गाड़ी ना चलाने की सलाह दी है। हालांकि उनका लोगों को मैसेज पहुंचाने का ये तरीका एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने सोशल मीडिया पर वीर दहिया का नया गाना आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा, मगर दारू पीकर नहीं, इस गीत के बोल को शेयर किया। आपको बता दे इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग में डॉक्टर नितिन शाक्य मुख्यातिथि थे और सोशल मीडिया पर उनके द्वारा इस मैसेज को शेयर करने के बाद इस गीत को काफी बार सुना जा रहा है। ओर लोगो ने इनके द्वारा शेयर किए गए मैसेज की जमकर सराहना की। दरअसल स्टार कास्ट वीर दहिया डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर प्रकाश कुमार हेलमेट मेन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार ने एक हरियाणवी गाने की SVD ENTERTAINMENT के जरिये लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सलाह दी है।

हरियाणवी सिंगर वीर दहिया का नया गाना, "आज गाड़ी थारा भाई चलावेगा" गीत हुआ लांच

यह गाना खास इसलिए भी है क्योंकि SVD ENTERTAINMENT चैनल से रिलीज होने वाला पहला गाना है, जिसे अब SVD ENTERTAINMENT के बैनर तले आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट के निर्माता वीर दहिया और प्रकाश कुमार हैं, जो हरियाणवी टैलेंट को एक बड़ा मंच देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। दिल तक पहुंचते हैं बोल - इस गीत की सबसे बड़ी खूबी है इसकी दिल को छू लेने वाली धुन और सिनेमा जैसे स्तर का वीडियो प्रजेंटेशन, इसके बोल लिखे हैं हरियाणवी सिंगर वीर दहिया ने, जो सीधे युवाओं तक मैसेज पहुंचाते हैं. संगीतकार वीर दहिया ने धुन को ऐसा रूप दिया है कि कानों में पड़ते ही सुरों का जादू बिखरने लगता है. वहीं, सिमरन की आकर्षक मौजूदगी और ग्लैमर ने वीडियो में जान डाल दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ