Published by : BST News Desk
‘राज़ी’, ‘तलवार’ और ‘बधाई दो’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में देने वाले जंगली पिक्चर्स एक बार फिर एक विचारोत्तेजक कहानी लेकर आ रहे हैं — जो सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फ़ैसले से प्रेरित है। 80 के दशक की सबसे बहसतलब घटनाओं में से एक पर आधारित ‘हक़’ एक अहम सवाल को केंद्र में रखती है:
क्या एक राष्ट्र, एक कानून होना चाहिए? और यह कि व्यक्तिगत विश्वास और धर्मनिरपेक्ष कानून के बीच रेखा कहाँ खींची जाए?
यामी और इमरान के नए पोस्टर ने बढ़ाया उत्साह:
नए जारी किए गए कैरेक्टर पोस्टर ‘हक़’ की दुनिया की झलक पेश करते हैं। यामी गौतम धर एक ऐसी महिला के रूप में नज़र आ रही हैं जो अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ रही है, जबकि इमरान हाशमी एक वकील के रूप में दिख रहे हैं जो कानून, विश्वास और अपने ज़मीर के बीच जूझ रहा है। दोनों किरदार मिलकर एक ऐसी कहानी का परिचय देते हैं जहाँ विश्वास से बंटा समाज, न्याय की तलाश में एकजुट होता है।
कहानी जो सवाल उठाती है, और जवाब खोजती है:
‘हक़’ एक प्रेरणादायक महिला की कहानी है जो चुप रहना नहीं चुनती, बल्कि अपने अधिकारों के लिए खड़ी होती है।
इमरान हाशमी एक तेज़-तर्रार वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो इस इन्टेन्स कोर्टरूम ड्रामा में उसकी लड़ाई का अहम हिस्सा बनते हैं। यह फ़िल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। क्या सच्चा न्याय धर्म से ऊपर होना चाहिए?
फिल्म की टीम और रिलीज़:
‘हक़’ का निर्माण जंगली पिक्चर्स, इंसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ ने मिलकर किया है।
फ़िल्म का ट्रेलर 27 अक्टूबर को रिलीज़ होगा, जबकि पूरी फ़िल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
अपनी दमदार परफ़ॉर्मेंस, तीखे संवाद और सामाजिक सच्चाई को छूती कहानी के साथ, ‘हक़’ को 2025 की सबसे चर्चित और प्रभावशाली फ़िल्मों में से एक माना जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ