Hot Posts

8/recent/ticker-posts

गलगोटिया विश्वविद्यालय ने वैश्विक नेताओं के साथ मिलकर विश्वस्तरीय शैक्षणिक भवन की नींव रखी

By विनय मिश्रा नई दिल्लीग्रेटर नोएडा, 17 सितम्बर 2025, उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित संस्थान, गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एक विश्वस्तरीय शैक्षणिक भवन के शिलान्यास समारोह के साथ अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। यह समारोह उच्च शिक्षा के भविष्य की दिशा में एक साहसिक कदम माना जा रहा है। इस समारोह में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री और अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेरूत के वाइस प्रेसिडेंट, महामहिम प्रो. हसन दियाब के साथ-साथ अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और यूरोप के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

गलगोटिया विश्वविद्यालय ने वैश्विक नेताओं के साथ मिलकर विश्वस्तरीय शैक्षणिक भवन की नींव रखी

विश्वस्तरीय शैक्षणिक भवन, जिसे गल्गोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गल्गोटिया की दूरदृष्टि के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है, विश्वविद्यालय के उस मिशन को दर्शाता है जिसके अंतर्गत शिक्षा को नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भविष्य-उन्मुख शिक्षण प्रणाली के माध्यम से पुनर्परिभाषित करने का संकल्प लिया गया है।

समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:

• जोस एम. मार्टिनेज सिएरा - फैकल्टी डायरेक्टर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय

• डॉ. सैंटियागो गार्सिया - वाइस प्रेसिडेंट, केड्ज बिजनेस स्कूल, फ्रांस

• ओलिवर मैथ्यूज - वाइस प्रेसिडेंट, फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट

समारोह में बोलते हुए, *गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया* ने कहा: "यह शिलान्यास किसी इमारत के निर्माण से कहीं बढ़कर है—यह गलगोटिया विश्वविद्यालय में शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत है। यह नया शैक्षणिक भवन देश में अद्वितीय होगा, जो अत्याधुनिक पाठ्यक्रम, वैश्विक फैकल्टी और वास्तविक दुनिया के शिक्षण वातावरण को एकीकृत करेगा। यह उद्यमिता, स्थिरता और डिजिटल परिवर्तन के केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जो छात्रों को न केवल आज की चुनौतियों के लिए, बल्कि भविष्य में विभिन्न उद्योगों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं के लिए भी तैयार करेगा। आज हमारे साथ उपस्थित वैश्विक नेताओं की सहभागिता हमारे इस विज़न को और मजबूत करती है कि हम एक ऐसा विश्वस्तरीय संस्थान बनाएँ जो भारत और विश्व का भविष्य संवारने के लिए छात्रों को सशक्त बनाए।”

समारोह को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और वैश्विक नेताओं के प्रेरणादायक संबोधनों ने और भी जीवंत बना दिया, जिनमें शिक्षा की अगली पीढ़ी के निर्माण में सीमा-पार सहयोग, अनुसंधान और नवाचार की अहमियत पर बल दिया गया।

यह शिलान्यास समारोह गलगोटिया विश्वविद्यालय के उस विज़न का प्रमाण है जिसके तहत विश्वविद्यालय वैश्विक अकादमिक उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार का केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है और यह भारत की उस आकांक्षा के अनुरूप है जिसमें विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ