By चंदन शर्मा नई दिल्ली: भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्तों ने बहुत धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने नन्हे कान्हा के दर्शन किए और भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के राधा कृष्ण मंदिर संगम विहार आई ब्लॉक गली नंबर-7 मंदिर में किया गया।
मंदिर परिसर में सुंदर झाँकियाँ के साथ भक्तों ने भजन और कीर्तन का भी आनंद लिया। झाँकियों में नन्हें कान्हा का अभिनय (लक्ष्य शर्मा) ने किया और भगवान श्री कृष्ण जी के पिता वासुदेव जी का अभिनय रामदयाल शर्मा जी ने निभाया।

0 टिप्पणियाँ