By विनय मिश्रा नई दिल्ली: 12 अगस्त 2025, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली द्वारा “वरिष्ठ कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह ” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वरिष्ठ कार्यकर्ता, जो समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं, एकत्र हुए और राष्ट्र पुनर्निर्माण के प्रति अपने अनुभवों, विचारों एवं संकल्प को साझा किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल अग्रवाल जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान जी , अखिल भारतीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ. मनु शर्मा कटारिया जी, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार बिहारी जी, प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा जी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल जी ने अपने विद्यार्थी जीवन से जुड़ा एक स्मरणीय प्रसंग साझा करते हुआ कहा- कि एक बार वे दक्षिण भारत के एक राज्य में गए थे, जहां भाषा की भिन्नता के कारण संवाद करना कठिन हो रहा था। तभी एक वृद्ध माता ने उनके भाव को समझा और उन्हें अपने घर ले जाकर स्नेहपूर्वक भोजन कराया। उन्होंने विनम्र भाव से कहा – “उस माता का स्नेह और अपनापन आज भी हृदय में बसा है। इस अनुभव ने मुझे यह सिखाया कि भाषा अलग हो सकती है, पर मन की भाषा हमें एक-दूसरे से जोड़ती है। यही भावनात्मक एकता राष्ट्र को संगठित करती है और यही संघ-परिवार एवं परिषद के कार्य की आत्मा है।”
आशीष चौहान जी ने कहा कि अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता हमारे संगठन की वह धरोहर हैं, जिनके अनुभव और तपस्या से नई पीढ़ी को दिशा और प्रेरणा मिलती है। यह स्नेह मिलन केवल औपचारिकता नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को जोड़ने और उनके अनुभवों से सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
0 टिप्पणियाँ