Hot Posts

8/recent/ticker-posts

कोलाज ग्रुप ने जीता 50 वें गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: 15 जून रविवार को 50वें गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम खिताबी मुकाबला खेला गया। जिसके लिए मद्रास क्रिकेट क्लब और कोलाज ग्रुप की टीमें मैदान पर उतरी। जहां मद्रास क्रिकेट क्लब और कोलाज ग्रुप टीम के बीच शानदार मुकाबला खेला गया हुआ।

कोलाज ग्रुप ने जीता 50 वें गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

मद्रास क्रिकेट क्लब ने अपनी 20 ओवर की पारी खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसी कड़ी में लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी कोलाज ग्रुप टीम ने 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों की पारी खेल कर चार विकेट से फाइनल मुकाबला जीत कर 50 वें टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

कोलाज ग्रुप के समर्थ सेठ ने शानदार पारी खेलते हुए 49 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के लगा कर 82 रन बनाए। समर्थ सेठ को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चयनित कर इलैक्ट्रिक स्कूटर देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के समापन पर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए  केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद हर्ष मल्होत्रा, टूर्नामेंट आयोजक समिति के सदस्यों व अतिथियों ने विजेता टीमों को ट्र‌ॉफी और  खिलाड़ियों को व्यक्तिगत उपहार देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ