Hot Posts

8/recent/ticker-posts

संयोग, समावेशी एवं हरित 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग से दिव्यांगता दूर और कैंसर पर विजय _ मां शक्ति

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: 21 जून 2025 दिल्ली में आयुष, CCRYN, MDNIY एवं डीडीए के सहयोग से योग के द्वारा दिव्यांगता से सफलता" और "योग से कैंसर को मात" ये केवल नारे नहीं, बल्कि आयुष मंत्रालय के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पूर्वी दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में साकार रूप में देखे गए।

संयोग, समावेशी एवं हरित 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग से दिव्यांगता दूर और कैंसर पर विजय _ मां शक्ति

अवतरित, युगपुरुष मोदी जी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10 साल संपूर्ण होने पर मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा लगातार 10 साल समावेशी योग करते हुए इस बार "संयोग, समावेशी एवं हरित योग दिवस" मनाया गया।

दिव्यांगजनों ने यह सिद्ध किया कि वे किसी भी क्षेत्र में सामान्य लोगों से कम नहीं हैं। उन्होंने न केवल स्वयं योग किया, बल्कि वहां उपस्थित लगभग 1,500 लोगों को योग सिखाकर उन्हें प्रेरित भी किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से गूंगे-बहरे बच्चे, स्पेशल बेटियाँ और नवदुर्गाओं ने अपने योग, नृत्य और गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को नियमित योग करने और स्वस्थ जीवन जीने की शपथ भी दिलाई। इस आयोजन में कैंसर सर्वाइवर्स ने भी हिस्सा लिया जिन्होंने योग की मदद से अपनी बीमारी को मात दी।

संयोग, समावेशी एवं हरित 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: योग से दिव्यांगता दूर और कैंसर पर विजय _ मां शक्ति

मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट अनीता गुप्ता जो कि खुद भी एक दिव्यांग और कैंसर सरवाइवर है, उन्होंने और संस्था के मुख्य पदाधिकारी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया, जिनमें मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक बाबा, शाहदरा के विधायक संजय गोयल, और कृष्णा नगर के विधायक डॉ. अनिल गोयल सम्मिलित थे। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन मिसेज यूनिवर्स व भाजपा नेत्री रूबी यादव एवं इंटरनेशनल मोटिवेशनल शिप्रा कुलश्रेष्ठ, हिंदू हृदय सम्राट जय भगवान गोयल ने किया।

सुप्रसिद्ध कलाकार हेमा सक्सेना ने मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में योग गुरु रूपा और योग पर रिसर्च ऑफिसर योजना ने दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किए, जिसके लिए संस्था सदैव आभारी रहेगी।

मां शक्ति की महिला सशक्तिकरण की टीम से योग, स्वास्थ्य एवं सौंदर्य को देखने वाली VLCC टीम, BLK अस्पताल की टीम ने भी निशुल्क कूपन और निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर अपना योगदान दिया।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय एवं अलीम को कंपनी से रथ एवं प्रियंका की टीम से डॉक्टर योगेश विक्रम एवं कारण ने दिव्यांग और बुजुर्गों को मां शक्ति आश्रम केंद्र के द्वारा निशुल्क सहायक उपकरण देकर मां शक्ति का सहयोग दिया

इस अवसर को सफल बनाने में कई समर्पित कार्यकर्ताओं का योगदान रहा, जिनमें चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट इंजीनियर संजीव गुप्ता, मां शक्ति की सलाहकार साइंटिस्ट डॉ. स्नेह मोहन, राजीव गुप्ता, राम अवतार, विष्णु गर्ग, संदीप कुमार, संजीव गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, योगेंद्र अग्रवाल और अन्य शामिल थे।

विशेष सम्मान स्वरूप उद्यमी वीरेंद्र सक्सेना को दिव्यांगजनों के लिए "दिव्य देवदूत अवॉर्ड" के लिए मनोनीत किया गया, जो उन्हें शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा। इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर और प्रमोटर जगजीत सिंह और छतरपुर मंदिर से एन के सेठी जी का हमेशा की तरह दिव्यांगों पर आशीर्वाद रहा।

अन्य स्थानों पर भी मां की शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज़ी टीवी हॉस्पिटल में डॉक्टर धनंजय की अध्यक्षता में, और जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी शाहदरा के अंतर्गत कड़कड़डूमा कोर्ट में जजों, स्टाफ और अधिवक्ताओं के योग ग्राउंड में अधिवक्ता संदीप त्यागी की अध्यक्षता में समावेशी सयोग एवं हरित योग योग किया।

दिव्यांगों द्वारा दिव्यांगता पर और कैंसर सर्वाइवल द्वारा कैंसर पर विजय के लक्ष्य को हासिल करने में मां शक्ति  का सहयोग करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ