Hot Posts

8/recent/ticker-posts

केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने राजघाट कार्यालय में मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की भावना को दिया बल

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक राजघाट स्थित मुख्यालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आयोग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खादी जगत से जुड़े गणमान्यजनों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” रही, जो इस वैश्विक विचार को प्रोत्साहित करती है कि हमारी पृथ्वी और हमारा स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं।

केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने राजघाट कार्यालय में मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की भावना को दिया बल

मनोज कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज खादी और योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है। योग न केवल शरीर और मन को स्वस्थ करता है, बल्कि यह ‘खादी’ के आत्मशुद्धि और आत्मनिर्भरता के विचार से भी गहराई से जुड़ा है। प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार ‘मन की बात’ और अन्य माध्यमों से योग व खादी दोनों को जन-जन तक पहुँचाया है, वह भारत की सांस्कृतिक शक्ति का पुनर्जागरण है। उन्होंने आगे कहा कि आज का आयोजन ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के विचार को आत्मसात करते हुए आत्मबल और सामाजिक समरसता की भावना को भी पुष्ट करता है।”

केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने राजघाट कार्यालय में मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की भावना को दिया बल

योग अभ्यास कार्यक्रम में केवीआईसी के राज्य कार्यालय नई दिल्ली, खादी एवं ग्रामोद्योग भवन, स्थानीय प्रतिनिधि कार्यालय, आंचलिक कार्यालय उत्तर क्षेत्र, तथा बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने कर-कमलों से सभी उपस्थित योगाभ्यासियों को जलपान वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का माध्यम बना, बल्कि ‘स्वस्थ भारत – सशक्त भारत’ की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को भी और मजबूत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ