By विनय मिश्रा नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खेले जा रहे दिल्ली गेम्स 2025 के तहत विभिन्न खेलों की 40 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है इन सभी खेलों में 11 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इसी कड़ी में दिल्ली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा कैलाश कॉलोनी स्थित समर फील्ड पब्लिक स्कूल प्रांगण में दिल्ली गेम्स 2025 के अंतर्गत अंडर -11, अंडर -14, अंडर - 17 तथा 17 से अधिक आयु के बच्चों के बीच विभिन्न भार वर्ग के मुकाबला के साथ-साथ हैवीवेट श्रेणी के भी मुकाबले आयोजित किए गए।
इस मौके पर दिल्ली किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें 100 से अधिक लड़कियां भी शामिल रही। खिलाड़ियों के बीच फुल कोनटेंकट और प्वाइंट के आधार पर मुकाबले करवाए गए।
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाले विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल दिया गया जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले दो खिलाड़ियों को ब्रोंज मेडल देकर उत्साह वर्धन किया गया।
पुरुष वर्ग में फुल कोनटेंकट गोल्ड, सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ियों में - जॉय, डेविड , अविरल, पृथ्वी ,राहुल, चिन्मय, ज़िदान, अभिषेक, ऋतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता।
सिल्वर मेडल विजेताओं में पार्थ,अरमान कपूर, ओजस,अबू बकर, मोहित,लक्की, आदित्या,अनिकेत, प्रणय ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता।
महिला वर्ग में गोल्ड मेडल पर दांव लगाने में हरिका, मोनल , प्रियांशु ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
दूसरे स्थान पर रहने वाली ज्योत्सना, ईशा और तनीषा ने सिल्वर मेडल लिया।
बेस्ट फाइटर के रूप में महिला वर्ग में मोनल कुकरेजा और पुरुष वर्ग में पृथ्वी लक्जरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित दिल्ली किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष अर्जुन नीझावन ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साह देखते हुए कहा कि दिल्ली जैसे महानगर में कितनी ज्यादा संख्या में किक बॉक्सिंग में खिलाड़ियों का आना साबित करता है कि यह खेल अब मजबूती से आगे बढ़ेगा। महासचिव अनिल शर्मा ने भी उपस्थित खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि वह किक बॉक्सिंग की मजबूती के लिए खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देंगे।
0 टिप्पणियाँ