By विनय मिश्रा नई दिल्ली: मुकेश गौतम को सामुदायिक पुलिसिंग में सहयोगी पुलिस मित्र महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। मुकेश गौतम भारतीय रेलवे से सेवानिवृत्त हैं तथा उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में तत्कालीन राष्ट्रपति संजीव रेड्डी से पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
मुकेश गौतम ने बताया कि पुलिस मित्र महासंघ का गठन पुलिस के साथ मिलकर नागरिक सुरक्षा एवं समस्या समाधान, कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन एवं अपराध रोकथाम में सहयोग करने तथा सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से पुलिसिंग की कार्यकुशलता में सुधार लाने, जनता-पुलिस सहयोग एवं विश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
0 टिप्पणियाँ