Hot Posts

8/recent/ticker-posts

जिहादी आतंकवाद के समूल नाश के संकल्प के साथ पहलगाम की अमर हुतात्माओं की स्मृति में हुआ पौधारोपण

By विनय मिश्रा नई दिल्लीदिल्ली 4 मई 2025, रविवार प्रातः काल दक्षिण दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान हुए हुतात्माओं की स्मृति को चिर स्थाई करने हेतु विश्व हिंदू परिषद (विहिप), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और समस्त हिंदू समाज के जागरूक जनों के सहयोग से पौधारोपण किया गया।  

जिहादी आतंकवाद के समूल नाश के संकल्प के साथ पहलगाम की अमर हुतात्माओं की स्मृति में हुआ पौधारोपण

पौधा रोपित करते हुए विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि "पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान हुए हुतात्माओं की स्मृति को अमर रखने के लिए हमने आज आस्था कुंज पार्क में अनेक पौधे रोपे हैं। विहिप और हिंदू समाज का संकल्प है कि जब तक आतंकवाद का समूल नाश नहीं होगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमारा लक्ष्य भारत से आतंकवाद और पाकिस्तानी आतंकी मानसिकता को पूरी तरह समाप्त करना है।"  

उन्होंने आगे कहा कि "पहलगाम हमले के दो दिन बाद की एकादशी से दक्षिणी दिल्ली के ही आर्य समाज मंदिर, संत नगर में उन अमर हुतात्माओं की आत्म शांति हेतु प्रतिदिन यज्ञ प्रारंभ किया गया, जो तब तक जारी रहेगा जब तक हिंदुओं के इस नरसंहार का बदला नहीं लिया जाता और आतंकवाद का अंत नहीं होता। आज का यह पौधारोपण उसी संकल्प की एक कड़ी है। सम्पूर्ण देश की मातृशक्ति, बच्चे, व्यापारी वर्ग और समाज के अन्य सभी घटक इस संकल्प में हमारे सहभागी हैं।"  

जिहादी आतंकवाद के समूल नाश के संकल्प के साथ पहलगाम की अमर हुतात्माओं की स्मृति में हुआ पौधारोपण

बंसल ने पहलगाम हमले की क्रूरता का उल्लेख करते हुए कहा, "आतंकियों ने धर्म पूछकर, आई डी चैक कर, कलमा पढ़वा कर पेंट उतरवाकर खतना जांचकर यह सुनिश्चित किया कि भूल से भी कहीं कोई मुस्लिम उनके हाथों न मारा जाए। जिहादी आतंकवाद का इससे वीभत्स और क्रूर चेहरा और क्या हो सकता है? सम्पूर्ण विश्व इस घटना से हतप्रभ है। समस्त भारतीयों ने आतंक के समूल नाश का संकल्प लिया है और माँ भारती के आशीर्वाद से हम इसे पूरा भी करेंगे।"  

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख डॉ वरुण कुमार के संयोजकत्व में सम्पन्न इस कार्यक्रम में संघ के जिला सेवा प्रमुख जयकरण, जिला पर्यावरण प्रमुख जितिन राजपूत, नगर कार्यवाह संजय सिकरिया, नगर व्यावसायिक प्रमुख अनमोल राणा, सेवा भारती के प्रांतीय कार्यकर्ता प्रकाश मिश्र,  समाज सेवी प्रो. एस के मिश्र व डॉ अंकुर राज, अरुण जी, मनीष जी, लक्ष्मण जी,  नारायण जी, टेकराज जी, बनवारी जी, केशव जी, दक्षेश जी, ईशान जी, कविश जी, प्रदीप जी, शुभांग जी, अनिल जी, राजेश जी सहित हिंदू समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

कार्यक्रम आतंकमुक्त शांतिपूर्ण सृष्टि के पुनर्निर्माण हेतु हिंदू समाज के दृढ़ संकल्प का प्रतीक रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ