Hot Posts

8/recent/ticker-posts

थाना टीला मोड़ पुलिस टीम एवं स्वाट टीम क्राइम ब्रांच द्वारा मुठभेड़ में गौकशी में वांछित 50,000/- रुपये का ईनामी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार : कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

Published by : BST News Desk

गाजियाबाद: दिनांक 20/21.05.2025 की रात्रि को थाना टीला मोड व स्वाट टीम क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से ऑक्सी होम सोसायटी के सामने भोपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान टीला मोड की तरफ से तेजी से आ रही मोटर साइकिल को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने मोटर साइकिल को कुटी के जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया । टॉर्च की रोशनी डालकर देखा तो मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे । पुलिस पार्टी द्वारा रूकने को कहा और इनका पीछा किया तो तेजी व हड़बड़ी के कारण मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख एक बदमाश ने दूसरे से कहा कि पुलिस है चला गोली । इस पर दूसरे व्यक्ति ने तुरंत पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुये जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा भी संयमित फायर किये, जिससे दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े । घायल बदमाशो को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम लुकमान कुरैशी पुत्र शरीफ निवासी मौ0 नाला कस्बा संभल थाना कोतवाली संभल जिला संभल हाल पता डिलाइट के पीछे दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम अरकम पुत्र इसरार निवासी मौ0 कुरैशियान खानजादा वाली गली हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र करीब 25 वर्ष बताया । जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है।

थाना टीला मोड़ पुलिस टीम एवं स्वाट टीम क्राइम ब्रांच द्वारा मुठभेड़ में गौकशी में वांछित 50,000/- रुपये का ईनामी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार : कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

बरामद मोटर साइकिल को अभि0गण द्वारा करीब 03 माह पहले DLF से चोरी करना बताया है । अभियुक्त लुकमान कुरैशी थाना ट्रोनिका सिटी से गौकशी की घटना में वांछित चल रहा था एवं माह दिसंबर 2024 में काका फार्म हाउस के पीछे थाना क्षेत्र टीला मोड में हुई गौकशी की घटना में वांछित  था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है । घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लोनी गा0बाद भेजा गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना टीला मोड़ पुलिस टीम एवं स्वाट टीम क्राइम ब्रांच द्वारा मुठभेड़ में गौकशी में वांछित 50,000/- रुपये का ईनामी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार : कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पताः-

1. लुकमान कुरैशी पुत्र शरीफ निवासी मौ0 नाला कस्बा संभल थाना कोतवाली संभल जिला संभल, हाल पता डिलाइट के पीछे दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष 

2. अरकम पुत्र इसरार नि0 मौ0 कुरैशियान खानजादा वाली गली हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र करीब 25 वर्ष

बरामदगी का विवरण:

एक अवैध तमंचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 

चोरी की एक मोटर साइकिल

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

अभियुक्त लुकमान पर जनपद एटा/सम्भल/मुरादाबाद/गाजियाबाद में गौकशी के कुल 06, गैंगस्टर एक्ट का 01, हत्या के प्रयास का 01 अभियोग कुल 08 अभियोग एवं अभियुक्त अरकम पर गुजरात/यूपी/दिल्ली चोरी/गौकशी कुल 22 अभियोग पंजीकृत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ