Published by : BST News Desk
ट्रोनिका सिटी/ ग़ज़िआबाद: आज दिनांक 21.05.2025 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र ट्रोनिका सिटी गेट न0 2 पर चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 12.05.2025 को पूजा कालोनी सोम बाजार में मनीष ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर पिस्टल की नोक पर लूट करने वाले 03 बदमाश बिना नम्बर प्लेट अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार हैं जिनके कमर पर पिट्ठू बैग टंगे हुए हैं लूटे हुए माल को बागपत बेचने जाने वाले हैं यदि सतर्कता पूर्वक चेकिंग की जाये तो पकडे जा सकते हैं इस सूचना पर गेट न0 2 ट्रोनिका सिटी के सामने बैरियर लगाकर संघन चैकिंग प्रारम्भ की गई मोटरसाइकिल सवार बदमाश कुछ समय पश्चात पुस्ता लोनी की तरफ से काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट पर आते हुऐ दिखाई दिये पुलिस द्वारा सन्देह होने पर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु नही रुके और कट मारकर तेजी से बागपत रोड की तरफ भागने लगे मण्डोला की तरफ से आ रही पीसी 46 मोबाइल एवं हम पुलिस टीम द्वारा पीछा कर रहे बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 03 बदमाशों में से 02 बदमाश आमिर एवं रितेश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गये , गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा बदमाश दीपक पाल को मौके से थोडी दूरी पर गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों 1- आमिर पुत्र बाबू खान नि0 मण्डोला थाना ट्रोनिका सिटी, कमि0 गा0बाद 2- रितेश पुत्र भारत नि0 मंगल बाजार पूजा कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी गा0बाद को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है तथा तीसरे बदमाश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा कुछ दिन पूर्व पूजा कालोनी , थाना क्षेत्र ट्रोनिका सिटी में मनीष ज्वैलर्स की दुकान में अपने साथियो के साथ मिलकर लूट की घटना कारित की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
1. दीपक पाल पुत्र पप्पू पाल नि0 न्यू विकास रेलवे स्टेशन लोनी थाना लोनी गाजियाबाद ।
2. आमिर पुत्र बाबू खान नि0 मण्डोला थाना ट्रोनिका सिटी, कमि0 गा0बाद
3. रितेश पुत्र भारत नि0 मंगल बाजार पूजा कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी गा0बाद
बरामदगी का विवरण:
1. घटना में लूटी गयी 04 किलो चांदी
2. 02 पिस्टल .32 बोर व 02 खोखा कारतूस .32 बोर , 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर , एक तमंचा देसी .315 बोर जिसकी नाल में खोखा कारतूस फंसा हुआ है व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की काले रंग अपाचे
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
घायल/गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी व अन्य थानों पर दीपक पाल एवं रितेश पर 06-06 आपराधिक मुकदमे एवं आमिर पर 09 आपराधिक मुकदमें दर्ज है अभियुक्त आमिर एवं दीपक पाल थाना ट्रोनिका सिटी पर एचएस है व अन्य के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ