Hot Posts

8/recent/ticker-posts

थाना नंद नगरी टीम द्वारा एक शातिर ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार: 13.36 ग्राम स्मैक बरामद

By विनय मिश्रा नई दिल्ली: दिनांक 24.05.25 को थाना नंद नगरी की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक- आनंद यादव, प्रभारी- थाना नन्द नगरी के नेतृत्व में गठित टीम जिसमे SI रुचिका, ASI प्रमोद HC दीपक, Ct. परमजीत, जितेन्द्र व सतेन्द्र शामिल थे ने श्री जसोद सिंह मेहता, ACP/नन्द नगरी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए जाल बिछाकर एक शातिर ड्रग तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी कृष्णा उर्फ किशन पुत्र सुनील कुमार, निवासी सी-3/201, नंद नगरी, उम्र 32-वर्ष को उसके घर  के बाहर  से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 13.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

थाना नंद नगरी टीम द्वारा एक शातिर ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार: 13.36 ग्राम स्मैक बरामद

आरोपी एक शातिर ड्रग तस्कर है और तस्कर सुनील कुमार पोपट का गोद लिया हुआ बेटा है।

इस संबंध में थाना नंद नगरी में धारा -21, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विस्तृत जांच मे आरोपित पहले भी 07अपराधिक मामलो मे शामिल पाया गया। आरोपित के मादक पदार्थ के स्रोत की भी जांच की जा रही है। मामले मे आगे जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ