By विनय मिश्रा नई दिल्ली: दिनांक 01.04.25 की रात्री में करीब 11:30 पर थाना नन्द नगरी में एक गुप्त सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार रावत के नेतृत्व वाली एक टीम जिसमें ASI प्रमोद, HC दीपक, कांस्टेबल परमजीत , कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल ओमशीश व कांस्टेबल सचिन शामिल थे ने इलाके के पीली मिटटी पार्क , सुन्दर नगरी में ट्रैप लगाकर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से एक प्लास्टिक बैग (कट्टा) के अन्दर से एक दुनाली बन्दूक बरामद की गई।
तदनुसार, थाना नन्द नगरी में शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत एक मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान आरोपी की पहचान आमिर, उम्र- 24 वर्ष , पुत्र हसनैन निवासी सुंदर नगरी, नन्द नगरी के तौर पर हुई। सघन जांच के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अन्य मामलों मे भी अपनी संलिप्तता के बारे में बतलाया। आरोपी पूर्व में भी Arms Act & NDPS Act के 02 मामलों में लिप्त पाया गया। उसको हथियार की आपूर्ति करने वाले की तलाश जा रही है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
0 टिप्पणियाँ