Hot Posts

8/recent/ticker-posts

मोगा में शिवसेना नेता मंगत राम की हत्या व अमृतसर में ठाकुरद्वारा मन्दिर में ग्रेनेड धमाका होना बहुत ही मंदभागी घटना: पुरी

Published by : BST News Desk

लुधियाना/पंजाब: शिवसेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और चेयरमैन एस डी पुरी ने पार्टी के मुख्य कार्यलय हैबोवाल लुधियाना में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ समा पहले पंजाब में टारगेट किलिंग के नाम पर आंतकियो ने कई निर्दोष हिन्दू नेताओं को अपना निशाना बना कर उन्हें मौत के मुँह में धकेल दिया जिससे कई परिवार तबाह हो गए। 

मोगा में शिवसेना नेता मंगत राम की हत्या व अमृतसर में ठाकुरद्वारा मन्दिर में ग्रेनेड धमाका होना बहुत ही मंदभागी घटना: पुरी

पार्टी प्रधान आर डी पुरी ने कहा कि आंतकियो व टारगेट किलिंग की हिट पर रहते हुए उनका व उनके परिवार का अच्छी किस्मत के रहते बचाव हो गया। इन बातों का खुलासा देश की सर्वोच्च एजेंसी एन आई ए,सी बी आई व पंजाब पुलिस ने अपनी साँझी प्रेसवार्ता में किया और समय समय पर हमें चेताया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व पंजाब व देश का माहौल खराब करने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रचते रहते हैं। 

वहीं मोगा में हुए शिवसेना नेता मंगत राम के कत्ल ने सभी हिंदू नेताओं की चिंता को बड़ा दिया है और अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर में बम धमाका होना बड़ा चिंता का विषय है। उन्होंने बड़ी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तो पंजाब में हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जाता रहा है और अब हिन्दूओं के धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाना शुरू हो गया है। 

पुरी ने कहा कि दहशत व माहौल खराब करने वाले नए व पुराने आंतकियो व उनके इशारे पर चलने वाले गैंगस्टरों का खात्मा जरुरी है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि मंगा के क़ातिलों को सख्त से सख्त सजा दी जाए व उनके परिवार को इंसाफ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ