Hot Posts

8/recent/ticker-posts

दिल्ली कालकाजी ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने फर्जी दफ्तर खोलकर 80 हजार की ठगी की

By हनी महाजन नई दिल्ली: दिल्ली कालका जी क्षेत्र में फर्जी ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी का दफ्तर का खोलकर शैलेंद्र नाम के व्यक्ति से 80 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। देखा जाए तो ऐसे एक नही हजारो व्यक्ति होंगे जो इस स्कैम में फसे होंगे और मीडिया के सामने ना आ पाए हो। आपको बता दे पीड़ित व्यक्ति का कहना हैं कि उसने ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD कंपनी कालका जी से फ्री टूर एंड कंपनी पैकेज द्वारा एक कॉल आता हैं वह यह नही जानते थे कि यह एक स्कैम कॉल हैं यह कंपनी शैलेंद्र और उनकी पत्नी को मेंबरशिप के नाम पर उनके झांसे मे आकर 80000/- (69500/- + 11500/- (लगभग)  क्रेडिट कार्ड ब्याज) के साथ 04-04-2024 सदस्यता लेली। 

दिल्ली कालकाजी ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने फर्जी दफ्तर खोलकर 80 हजार की ठगी की

इसके साथ उन्होंने इन्हे दो मुफ्त टूर वाउचर दिए।  लेकिन पैसे करने के बाद उन्होने उनसे उनके ID CARD मांगे उन्होंने कुछ बहाने बनाने शुरू कर दिए और उनमे से एक Executive Mr. Saud ने उन्हे आपने आधार कार्ड दिया और दूसरी Executive ने Next day आपने ID Card भेजा। जो की डुप्लिकेट था इसी बात पर  जब शैलेदर कुमार को विश्वास नहीं हुआ तो वह ऑफिस  K-63B, Basement Kalakaji, New Delhi पर 11-04-2024 गए ऑफिस में जमतारा जैसा माहौल था बहुत सारी लड़कियों के पास फ़ोन नंबर की लिस्ट थी और वो कालिंग कर रही थी।

जहा पर उन्होंने शैलेंदर को विशवास दिलाने के लिए RAMADA (NIMRANA) का एक दिन का टूर पैकेज दिया जो की MAKE MY TRIP से किया गया था। उसके बाद  ट्रायल के लिए वह ऋषिकेश यात्रा के लिए एक निःशुल्क टूर वाउचर के लिए आवेदन किया है और उन्हे लगभग 10 दिनों तक मेल और फोन पर फॉलो-अप करने के बाद 3 स्टार के कुछ विकल्प प्रदान किये गए  और 14997/- की मांग की गई | तब उन्होने अपनी Membership रद्द करने और अपने पैसे वापस मांगने के लिए उन्हें लगातार मेल की क्योकि वह कोई भी फ़ोन नहीं उठा रहे थे। लगभग 3 महीनो से फ़ॉलोअप करने के बाद तंग आकर जब शैलेंदर उनके ऑफिस गए तब पता चला ऑफिस तो वहा से गायब है सब भाग गए है। और उनके ही नही ना जाने कितने लोगो के पैसे लेकर यह ठंग फरार हो गए। मगर सच यह हैं कि ठंग अपना ठिकाना बदल चुके हैं और आज भी उनके सभी नबंर चल रहे हैं। इस बात की शिकायत शैलेंदर कालकाजी थाने में करते हैं। 

दिल्ली कालकाजी ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने फर्जी दफ्तर खोलकर 80 हजार की ठगी की

आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए। ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। ठग के पता से लेकर उनकी पुरी जानकारी देते हैं यहा तक कि जो ठग जिस के धर पर किराए के दफ्तर में रहते थे उनसे भी बात की तो मकान मालिक शैलेंदर को धमकी देता हैं कि जो मर्जी करलो मुझे नही पता वो कहा गए। इसी शिकायत को लेकर शैलेंद्र कालकाजी थाने के एसएचओ के पास जाते हैं और अपने साथ हुई पुरी धोखाधड़ी की वारदात से लेकर उनकी मेल आईडी बैंक एकाउंट से लेकर उनके आधार कार्ड उनकी ईमेल बैंक एकाउंट की जानकारी भी देते हैं मगर 3 महीने परेशान होने के बाद उनका केस प्रीत विहार ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसमे सवाल यह भी उठता है कि कैसे पुलिस कि नाक के नीचे इतनी बड़ी ठगी चल रही है नम्बर चलने के बाद भी कालकाजी थाना और उनके पुलिस अधिकारी इन ठगों को पकड़ नही रहे या फिर मुचकर उसे पकड़ना नही चाहते आज इस केस को पूरे दस से ग्यारह महीने होने वाले है और कालकाजा थाना चेन कि नींद सो रहा है। इस बात से परेशान होकर पीड़ित ने मीडिया से उम्मीद लगाई है। शैलेन्दर कुमार ने एफआईआर की कॉपी और अपनी पुरी डिटेल मिडिया से साँझा कि है और दिल्ली के पुलिस कमीशनेर से इस केस को संज्ञान में लेने के लिए गुहार लगाई है। और उन्होंने बताया कि जब (25-07-2024) को हम उनके ऑफिस गए तो पता चला वहा पर कोई नयी कंपनी Future Club Hospitality जिसका भी उसी तरह का मेम्बरशिप बनाने का काम है का ऑफिस खुल गया है  वो भी शायद लोगो को फ़साने का काम कर रहे है।  जिस जगह यह Arena International का ऑफिस था | उसी दिन 25-07-2024 को मैंने कालका जी थाने में SHO साहब से मिलकर पुरे विषय में सूचित किया और अपनी कंप्लेंट भी DD No 52A दर्ज करवाई और उन्होंने मुझे कार्रवाही का आश्वाशन भी दिया। पर अब मैं दो पुलिस स्टेशनों के बीच करीब 6 महीनो से भटक  रहा हूं लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है। मुझे नहीं पता कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, हो सकता है कि कुछ प्रोटोकॉल  मुद्दे हों जो अपराधियों के मनोबल को इस तरह की हरकतें करने के लिए बढ़ावा देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ