Hot Posts

8/recent/ticker-posts

प्रचण्ड विद्वान ज्योतिषी, करुणदृष्टि के वाइस प्रेसिडेंट राम शरण मिश्रा का निधन

By चन्दन शर्मा नई दिल्ली: करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट,मुश्किल राहों में भी सफ़र आसान करने वाले,जीवन में कठिनाईयों से सामना करने का हौसला देने वाले,घर-परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों का भी जीवन सँवारने वाली महान आत्मा स्वयं के लिए कुछ नही कर पाई। अपने देश के साथ-साथ विदेशों तक पहुँच बनाने वाले, इंसान के रूप में ईश्वर का स्थान प्राप्त करने वाले प्रचण्ड विद्वान ज्योतिषी करुणा मिश्रा के पापा एक पवित्र आत्मा पंडित रामशरण मिश्र दिनांक 11 फरवरी 2025 को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान प्राप्त कर लिए। इस पवित्र महान आत्मा का चले जाना बहुत बड़ी क्षति है। ऐसा इंसान इस धरती पर नही होगा। इन्होंने स्वयं ही ज्योतिष विद्या सीखी और उस विद्या के ज्ञान से ग्रह दशाओं का आकलन किया उसके उपाय ढूंढ कर करीब 40 साल से निस्वार्थ भाव से पूर्ण समर्पित होकर हजारों लोगों के हर प्रकार की समस्या में सुधार किया। यह ऐसे ज्योतिषी ऐसे पंडित ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके सामने सभी लोग एक समान थे। वह एक बहुत बड़े समाज सेवक भी थे। करुणा मिश्रा का कहना है, पिता के रूप में उन्हें भगवान मिले थे।

प्रचण्ड विद्वान ज्योतिषी, करुणदृष्टि के वाइस प्रेसिडेंट राम शरण मिश्रा का निधन

गरीब बच्चों की सहायता, वृद्धा आश्रम जाना उनको बहुत अच्छा लगता था। करुणा मिश्रा का कहना है उनके पिता ही उनकी प्रेरणा रहे। उनकी तीन बेटियां संध्या, करुणा, जया। पत्नी का नाम सुशीला मिश्रा और वही तीन बेटियां बड़ी संध्या जो कि टीचर है, दूसरी बेटी दिल्ली में एमएनसी में कार्यरत और समाज सेविका भी है, एनजीओ चलाती है, (करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन) और तृतीय बेटी यूएस में एचआर  है। पत्नी का नाम सुशीला मिश्रा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ