By विनय मिश्रा नई दिल्ली: समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मैनकाइंड सामाजिक संस्था की अध्यक्षा, डॉक्टर संहिता दत्ता और महासचिव, डॉक्टर नवीन कुमार अयोध्या पहुंचे और उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन पूजन किया।अयोध्या पहुंचने से पूर्व उन्होंने महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ में स्नान किया और संस्था द्वारा आयोजित भंडारे में महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया।
अयोध्या पहुंची डॉक्टर संहिता दत्ता ने कहां की आज अयोध्या पहुंचकर मैं अभीभूत हो गई हूं। अयोध्या कर ऐसा लग रहा है कि प्रभु श्री राम के चरणों में आसरा लगाकर बैठ जाऊं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती है गरीब,अनाथ और बुजुर्ग लोगों की सेवा करती है।
संस्था के महासचिव डॉक्टर नवीन कुमार ने कहा कि हिंदुओं के 500 वर्षों का सपना पूरा हुआ प्रयागराज और अयोध्या में बहुत ही उत्कृष्ट व्यवस्था देखने को मिली चाहे वह सुरक्षा की हो चाहे प्रशासन की। सभी के सहयोग से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं।
0 टिप्पणियाँ