Hot Posts

8/recent/ticker-posts

MRS FLYING FEMME INDIA 2024 की विजेता रही दिल्ली की SAKSHI JAIN फाउंडर आशी बग्गा ने ताज पहनाया

By विनय मिश्रा नई दिल्लीआखिरकार अब MRS FLYING FEMME INDIA 2024 को अपना विजेता मिल गया है। दिल्ली की साक्षी जैन ने MRS FLYING FEMME INDIA 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्हे MISS & MRS FLYING FEMME INDIA 2024 फाउंडर आशी बग्गा ने ताज पहनाया।

MRS FLYING FEMME INDIA 2024 की विजेता रही दिल्ली की SAKSHI JAIN फाउंडर आशी बग्गा ने ताज पहनाया

MRS FLYING FEMME INDIA 2024 सीजन 2 में अलग अलग राज्यों से 27 प्रतिभागी शामिल हुए। 24 नवंबर को मिस फ्लाइंग फेम इंडिया 2024 जिसका फिनाले नोएडा फिल्म सिटी में सम्पन्न हुआ । जिसमें पूरे इंडिया से 27 प्रतियोगियों को चुना गया, 10 दिनों के रेगुलर प्रैक्टिस के साथ 24 नवम्बर को सारे प्रतियोगियों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।

कार्यक्रम की फाउंडर रही आशी बग्गा, प्रतियोगिता में फोटोशूट , बेस्ट इंट्रोडक्शन, स्माइल चेककप, स्कीन केयर, बेस्ट वॉक, के आधार पर टॉप 15 प्रतियोगिताओं को चुना गया।

MRS FLYING FEMME INDIA 2024 की विजेता रही दिल्ली की SAKSHI JAIN फाउंडर आशी बग्गा ने ताज पहनाया

कंपटीशन बहुत ही अच्छा रहा:

फ्लाइंग फेम की ऑनर आशी बग्गा जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से इस प्रतियोगिता को मैनेज किया और 10 दिनों तक सभी प्रतियोगियों को ट्रेनिंग दी। इसी के साथ MRS FLYING FEMME INDIA 2024 की विजेता साक्षी जैन ने 'HOME COMMING पार्टी नॉएडा के THE ELIOT होटल में रखी जहां उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए उन्हे अपने परिवार का काफी साथ मिला और उन्होने इस लक्षय को प्राप्त किया। उन्होने कहा कि भारत की हर महिला को इसमे भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिता से महिलाओ में जागरूकता आएगी एवं उनमें कुछ करने की इच्छा जागेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ