Published by : BST News Desk
शिवसेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बड़े चिंता व दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस गौ माता को युगों युगों से पूजा जाता रहा है। जिसके दूध का सेवन हर इंसान करता है, जो अमृत समान माना जाता रहा है। जिस गौ माता में देवी देवताओं का वास है, आज वहीँ गौ माता दर दर की ठोकरें खा रही है।
उन्होंने कहा कि फगवाड़ा की श्री कृष्ण गौशाला में गत रात्रि दर्जनों गायों की संदिग्ध अवस्था में हुई दर्दनाक मौत बहुत ही दिल की झँजो कर रख देने वाली घटना है। पुरी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में गायों का एक साथ मरना ये एक साजिशन घटना की तरफ इशारा है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि पंजाब में जितनी भी गौशालाएं हैं चाहे वह सरकारी हों या गैर सरकारी सब की उच्च स्तरीय जांच की जाए ताकि उसका पूरा डेटा सरकार के पास हो उससे ये पता चलेगा कि कौन सी गौशाला कौन चला रहा है।
वहाँ कितना गौ धन है, वो गौशाला किस के नाम पते पर चल रही है। पुरी ने जहाँ पंजाब सरकार व प्रशासन से इसकी जांच की अपील की वहीं भारत सरकार को भी इस मुद्दे पर विचार करने को कहा ताकि जो अपराधी इस तरह से गौ हत्या को अंजाम दे रहे हैं उनको जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
0 टिप्पणियाँ