Published by : BST News Desk
गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार पीओ डूडा, कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), गाजियाबाद द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रधानमन्त्री आवास (शहरी), एक निःशुल्क योजना है जिसने लाभार्थी से किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क जमा नहीं कराया जाता है।
पीओ डूडा ने बताया कि आम जनता से अपील की जाती है कि डूडा कार्यालय के बाहर इस प्रकार के किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में आने से बचे और यदि कोई व्यक्ति डूडा कार्यालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं ए०एच०पी० तथा अन्य किसी भी आवासीय योजना में आवेदन कराने/लाभ दिलाने के नाम पर पैसे आदि की मांग करता है, तो इस सम्बन्ध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए डूडा कार्यालय नगर निगम बेसमेन्ट नवयुग मार्किट गाजियाबाद में अथवा सम्बन्धित निकाय के कार्यालय में लिखित रूप से साक्ष्यों सहित अवगत कराये, जिससे कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा सके। अतः सभी से अनुरोध है कि जागरूक, सतर्क और सावधान रहे, गलत कार्य करने वालों की शिकायत करें।
0 टिप्पणियाँ