Published by : BST News Desk
राजस्थान /जयपुर: कुछ ही दिनों पहले करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने पर एक करोड़ की राशि का एलान किया था! उस ऐलान पर बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल बवाद सामने आए सामने आने पर राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव ने आकर घोर निंदा करते हुए आक्रोश जताया और अपने सवाल मांगे।
और उसी सवालों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर उदय चौहान ने भी सामने आकर कहा कि में राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु जायसवाल का पूर्णरूप से समर्थन करता हु और रामपाल बवाद से पूछे गए सवालों का उत्तर चाहता हु! और हमारी करणी सेना और समाज हमारे समर्थन में और हमारे साथ है।
0 टिप्पणियाँ