Hot Posts

8/recent/ticker-posts

कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थको द्वारा हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला अति निंदनीय घटना:-शिवसेना युवा मोर्चा

Published by : BST News Desk

पंजाब। शिवसेना युवा मोर्चा ने पंजाब व देश विदेश में बढ़ रही अलगाववादी ताक़तों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए पार्टी के सैन्ट्रल कार्यलय में अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए मीटिंग की मीटिंग में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी पहुंचे। वहीं पुरी ने कहा कि आए दिन विदेशी धरती कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा वहां रह रहे हिंदुओं को तंग परेशान करना तो आम ही बात हो गई है। अब तो हद ही हो गई जब ये लोग हिंदुओं के मंदिरों में घुस कर उनको मारने(पीटने)व मन्दिरों को तोड़ने लग गए हैं। ये लोग विदेशों में ही नहीं पंजाब में भी माहौल खराब करने के लिए कुछ न कुछ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थको द्वारा हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला अति निंदनीय घटना:-शिवसेना युवा मोर्चा

जिसकी ताजा उदाहरण लुधियाना में दो हिन्दू नेताओं के घर पर पैट्रोल बम से हमला करना इनके लिए आम सी बात हो गई है। और हमले की जुमेवारी भी इनके आका पाकिस्तान में बैठे आंतकी नीटा द्वारा लेने से इनके हौसले और बुलन्द हो गए हैं। पुरी ने कहा कि पाकिस्तान व विदेशों में आतंकी शुरू से ही हिन्दू नेताओं को अपना निशाना बनाने की कोशिश करते रहें हैं उन पर भी इन जैसे कई आंतकी संगठनों द्वारा कई बार हमला करने की कोशिश की गई जिसका खुलासा देश की सर्वोच्च एजेंसी सी बी आई, एन आई ए और पंजाब पुलिस ने अपनी साँझी प्रैस वार्ता में किया। उन्होंने कहा कि वो और उनका परिवार टारगेट किलिंग की हिट लिस्ट पर थे जो अच्छी किस्मत के रहते बच गए। पुरी ने कहा कि वो और उनकी पार्टी शुरू से ही अतत्वादी वख्वादी ताक़तों का विरोध करते आए हैं और करते रहेंगे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील करते हुए कहा कि इन मुठी भर खालिस्तानियों की पहचान करके जो देश व विदेश में अराजकता फैला रहे हैं इनको भारत ला कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और इनकी नागरिकता रद्द की जाए।

इस मौके पर पंजाब प्रधान समर डिसूजा,रवि भंडारी,भाई सुनील रावत,प्रेम खेड़ा,अरविंद कुमार सैनी,सोनू कुमार,सनी चावला, राकेश बब्बू,हरीश,उमेश कुमार, हरमिंदर आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ