Hot Posts

8/recent/ticker-posts

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर उड़ाने की धमकी पर भड़का शिवसेना युवा मोर्चा:पुरी

Published by : BST News Desk

पंजाब: शिवसेना युवा मोर्चा की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बड़े आक्रोश में कहा कि आए दिन पन्नू जैसे आंतकी हिंदुओं को व उनके धार्मिक स्थलों के बारे के अनाब शानाब बकते रहते हैं अब तो हद ही हो गई जब खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फ़ॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत पन्नू ने हमारे आस्ता के प्रतीक श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। साथ ही पन्नू ने कनाडा में भारततीय मूल के हिन्दू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दे दी। पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 16 और 17 नवम्बर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। आंतकी पन्नू ने विडियो में ये भी कहा कि हम हिन्दुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर उड़ाने की धमकी पर भड़का शिवसेना युवा मोर्चा:पुरी

पुरी ने कहा कि विदेशों में बैठे आंतकी फंडिंग करके पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं और पंजाब में फिर से अपने पैर जमाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं पर उनके ये मनसूबे कभी भी सफल नहीं होंगे जिसकी ताजा उदाहरण लुधियाना के पुलिस कमिश्नर साहिब व सभी पुलिस के अधिकारियों ने मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा आंतकी संग़ठन के आतंकियों को धर दबोचा है।उन्होंने कहा कि शिवसेना युवा मोर्चा की पूरी टीम पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगी और देश हित में कार्य करती रहेगी।

पुरी ने कहा कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील करते हैं कि पन्नू व इन जैसे खालिस्तानी आंतकियों को जल्द ही पकड़ कर भारत ला कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ