By विनय मिश्रा नई दिल्ली: मिस फ्लाइंग फेम ब्यूटी विद परपस और मिस फ्लाइंग फेम एंबेसेडर 2024 का सबटाइटल भी रहा वन्या सिंह के नाम फ्लाइंग फेम मिस और मिसेज इंडिया 2024 सीजन 2 में अलग अलग राज्यों से 27 प्रतिभागी शामिल हुए।
24 नवंबर को मिस फ्लाइंग फेम इंडिया 2024 जिसका फिनाले नोएडा फिल्म सिटी में सम्पन्न हुआ । जिसमें पूरे इंडिया से 27 प्रतियोगियों को चुना गय, 10 दिनों के रेगुलर प्रैक्टिस के साथ 24 नवम्बर को सारे प्रतियोगियों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। परफॉर्मिंग आर्ट 2 ईयर की स्टूडेंट एक्टर डॉसर , सोशल एटिविस्ट वन्या सिंह ने दिल्ली को रिपरजेन्ट किया और इसके फिनाले में वन्या मिस फ्लाइंग फेम इंडिया 2024, कि 1 रनरअप रही और इसके साथ साथ दो सबटाइटिल मिस फ्लाइंग फेम ब्यूटी विद परपस और मिस फ्लाइंग फेम एंबेसेडर 2024 भी वन्या के नाम रहा l प्रतियोगिता में फोटोशूट , बेस्ट इंट्रोडक्शन, स्माइल चेककप, स्कीन केयर, बेस्ट वॉक, के आधार पर टोप 15 प्रतियोगिताओं को चुना गया ।
कंपटीशन बहुत ही अच्छा रहा,फ्लाइंग फेम की ऑनर आशी बग्गा जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से इस प्रतियोगिता को मैनेज किया और 10 दिनों तक सभी प्रतियोगियों को ट्रेनिंग दी।
0 टिप्पणियाँ