Published by : BST News Desk
पंजाब: शिवसेना युवा मोर्चा की मीटिंग मुख्य कार्यलय हैबोवाल कलां में सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री रामलीला मंच पर सनातन धर्म की आस्था को ठेस न पहुंचे रामलीला मंच पर रामलीला करवाने वाली संस्थाओं को रामलीला शुरू करवाने से पहले प्रशासन द्वारा उनको रामलीला की मरियादा के संबंध में मीटिंग बुलाकर सनातन धर्म की आस्था से अवगत करवाया जाएं। रामलीला मैदान में किरदारों द्वारा यां कमेटी द्वारा खिलवाड़ के संबंध में अगर हिंदू संगठनों द्वारा कोई सूचना प्रशासन को दी जाएं तो उस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
सनातन धर्म की परम्पराओं अनुसार रावण दहन का समय निश्चित होना चाहिए जो कि सूर्य छिपने से पहले होता है। रामलीला मैदान में रामलीला से संबंधी ही भजन चलने चाहिए न कि लचर गायकी का सहारा लिया जाए। रामलीला कमेटी द्वारा सम्पूर्ण रामलीला की वीडियोग्राफी करवानी निश्चित करने के हुक्म जारी किए जाएं जिससे रामलीला में बेअदबी को रोक लगाई जा सके। प्रशासन द्वारा रामलीला मैदान में पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाई जाएं जिससे रामलीला के किरदारों को किसी तरह का भय न रहे। किसी शरारती तत्वों द्वारा रामलीला मंच पर आघात न किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ