Published by : BST News Desk
शिवसेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले चंड़ीगढ़ के सेक्टर 10 में पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आई एस आई के इशारों पर जो ग्रेनेड हमला किया गया उसकी शिवसेना युवा मोर्चा कड़े शब्दों में निंदा करती है और पंजाब पुलिस व चंडीगढ़ पुलिस की प्रशंसा करती है जिन्होंने 72 घन्टें में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। और इस हमले के पीछे छुपे मास्टरमाइंड पाकिस्तान की एजेंसी आई एस आई और गैंगस्टरों को एक्सपोज़ किया है।
पुलिस टीमों ने उसके पास आधुनिक 9 एम एम ग्लोक पिस्तौल व गोला बारूद बरामद किया है। पुरी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने अपनी जांबाजी से हर उस देशविरोधी ताकत को मुँहतोड़ जवाब दिया है जिसने देश में अशांति फैलाने का काम किया हो। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान व डी जी पी साहिब से अपील की है कि इन जैसे और भी छिपे हुए गैंगस्टरों व शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेला जाए और जेलों में बंद आंतकियों को जल्द से जल्द फाँसी पर लटकाया जाए जिससे पंजाब में अमन शान्ति कायम रह सके और इन अपराधियों के मनों मे भय बना रहे।
0 टिप्पणियाँ