Hot Posts

8/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षत्रिय करणी सेना जयपुर, के ज़िला अध्यक्ष ने किया जयपुर में स्वाभिमान रैली का एलान!

Published by : BST News Desk

राजस्थान/जयपुर: दिनांक 16/9/2024 को राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के (राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठाकुर उदय चौहान) एवं करणी सेना के जयपुर के जिला अध्यक्ष (शिवा ठाकुर) से मिलकर आपसी स्नेह व्यक्त कर निजी और समाज के कल्याण एवं अन्य विशेष मुद्दों पर विचार विमर्श किया। 

राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षत्रिय करणी सेना जयपुर, के ज़िला अध्यक्ष ने किया जयपुर में स्वाभिमान रैली का एलान!

उपस्थिति में प्रेम, कुमावत सुमित, कैलाश, एवम् अन्य शिवा ठाकुर की टीम के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। साथ ही 23 सितम्बर को स्वाभिमान रैली का भी भव्य कार्यकर्म करणी सेना, जयपुर के ज़िला अध्यक्ष शिवा ठाकुर के नेतृत्व में रखा गया हैं। स्वाभिमान रैली दोपहर 1:45 को प्रारंभ होगी।

इसी बीच इस भव्य कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर उदय चौहान एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज़ कुमार, राष्ट्रीय सहलाकर विनय मिश्रा, टीवी पर्सनालिटी आकाश राणाजी, अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह, श्री माता बाला सुंदरी देवा जी धाम से साध्वी देवी ठाकुर, एवम् करणी माता भक्त प्रेम कुमावत और करणी कथा वाचक डॉ. करणी प्रताप देशणोक (एवं) जयपुर करणी माता मंदिर से पंडित रमेश चंद्र ददीच, श्रीमद् देवी भागवत पर्वकर्ता आचार्य शक्ति पीठ भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ