By विनय मिश्रा नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला द्वारा देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज शाहदरा जिला में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की गईं। बैठक का आयोजन झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसके वेडिंग बैंक्विट हॉल में किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिसमें उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को हर वर्ग हर समाज से नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य का ध्यान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया ।
आज की बैठक में जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल गुप्ता जिला अध्यक्ष संजय गोयल लोकसभा विस्तारक नरेंद्र वशिष्ठ सहित प्रदेश अध्यक्ष योगिता बाली, लता गुप्ता जिला महामंत्री दीपक गाबा, गीता शर्मा,रमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विधायक पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ