Published by : BST News Desk
पंजाब: शिवसेना युवा मोर्चा की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने बड़े दुख भरे लहजे में कहा कि देश को आजाद हुए इतना लंबा समय हो गया है और कितनी सरकारें आई कितनी गई पर गौ माता की स्थिति जहां की तहा बनी हुई है प्रदेश में अनगिनत गौशालाओं के होते हुए भी गौ माता कूड़े के ढेरों पर व रोडो पर दर दर भटक रही है। आए दिन गौ हत्या की बाते आम ही सुनी जाती हैं अब तो हद ही हो गई जब रोपड़ में किसी पापी ने कई गऊओं को चाकू से वार किए जिसमें एक गऊ की मौत हो गई और कइयों को जख्मी कर दिया गया है।
वहीं चेयरमैन एस डी पुरी ने कहा कि लोगों में दया नाम की चीज खत्म सी होती जा रही है जीवों पर अत्याचार होना आम सी बात हो गई है। इंसान को कुछ दुख हो तो वो अपना दुख बयान करने के लिए और इंसाफ लेने के कई दरवाज़े खटका सकता है पर बेजुबान अपने ऊपर हुए अत्याचार को बयान भी नहीं कर सकता। हम सरकार व प्रशासन से अपील करते हैं कि इन ज़ालिमों जिन्होंने गौ माता को इतने निर्मम तरीके से मारा है उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे इस तरह की हरकत करने से कोई हजार बार सोचे।
0 टिप्पणियाँ