Hot Posts

8/recent/ticker-posts

वायुसेना संघ (एएफए) ने आज अपना 44वां वार्षिक दिवस मनाया

Published by : BST News Desk

वायुसेना संघ (एएफए) ने आज अपना 44वां वार्षिक दिवस मनाया। समारोह के तहत, वायुसेना संघ के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त) ने 15 सितंबर 2024 की सुबह वायुसेना के सभी दिग्गजों की ओर से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन जवानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके बाद, आज ही नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क स्थित वायुसेना सभागार में वायुसेना संघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की गई।

वायुसेना संघ (एएफए) ने आज अपना 44वां वार्षिक दिवस मनाया

वायुसेना प्रमुख (सीएएस) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी एजीएम के मुख्य अतिथि थे। इस बैठक में वायुसेना के कई सेवानिवृत्त प्रमुख और सेवारत अधिकारी भी मौजूद रहे।

वायुसेना संघ गैर-सरकारी क्षेत्र में एक कल्याणकारी संगठन है, जो वायुसेना के दिग्गजों और उनके परिवारों के कल्याण में सक्रिय रूप से कार्यरत है। यह संघ विधवाओं और बेसहारा बच्चों की पीड़ा को कम करने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसकी स्थापना 15 सितंबर 1980 को वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह डीएफसी के संरक्षण में की गई थी। इसकी देशभर में बीस शाखाएं हैं। इसके अलावा, इसकी दो शाखाएं ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी हैं। इसके लगभग 98494 एयर वेटरन सदस्य और 7470 स्पाउस सदस्य हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ